टेलीग्राम वीडियो कॉलिंग में एक साथ जुड़ सकते हैं 1000 लोग, अन्य कई शानदार फीचर्स से लैस है नया अपडेट 

By वैशाली कुमारी | Updated: August 1, 2021 21:08 IST2021-08-01T21:08:07+5:302021-08-01T21:08:07+5:30

टेलीग्राम अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए एक नया अपडेट जारी कर रहा है जो कई नए फीचर्स देखने को मिल रहें हैं। इस अपडेट की सबसे खास बात यह है कि अब वीडियो काल में एकसाथ 1000 लोग जुड़ सकते हैं।

Telegram New Update: Telegram's new update is equipped with other features along with the facility of video calls up to 1,000 people | टेलीग्राम वीडियो कॉलिंग में एक साथ जुड़ सकते हैं 1000 लोग, अन्य कई शानदार फीचर्स से लैस है नया अपडेट 

टेलीग्राम अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए एक नया अपडेट जारी कर रहा है जो कई नए फीचर्स देखने को मिल रहें हैं।

Highlightsटेलीग्राम के नए अपडेट में वीडियो कॉलिंग के दौरान 1000 लोग जुड़ सकते हैं। बेहतर क्वालिटी में स्नैपचैट जैसे ’वीडियो मैसेजेस’ रिकॉर्ड करने की सुविधा भी देता है।ऑटो डिलीट फीचर भी मिल रहा है, जिसमें एक महीने का टाइमर सेट करने का विकल्प है। 

टेलीग्राम अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए एक नया अपडेट जारी कर रहा है जिसमें कई नए फीचर्स देखने को मिल रहें हैं। इस अपडेट की सबसे खास बात यह है कि अब वीडियो काल में एकसाथ 1000 लोग जुड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त, टेलीग्राम अब यूजर्स को बेहतर क्वालिटी में स्नैपचैट जैसे ’वीडियो मैसेजेस’ रिकॉर्ड करने की सुविधा भी देता है। जबकि वीडियो 0.5 से 2एक्स स्पीड पर देखे जा सकते हैं। सभी वीडियो कॉल्स में स्क्रीन शेयरिंग को भी जोड़ा गया है। 

ग्रुप वीडियो कॉल से शुरुआत करते हुए कंपनी का कहना है कि 30 लोग अपने कैमरे और स्क्रीन से वीडियो शेयर कर सकते हैं। हालांकि, एक हजार लोग वीडियो स्ट्रीम देख सकते हैं। इस सुविधा के जरिये कोविड महामारी के दौरान ई-लर्निंग और अन्य ऑनलाइन कामों को आसान बनाया जा रहा है। 

टेलीग्राम ने अपने आधिकारिक चेंजलॉग में कहा है कि कंपनी पार्टिसिपेंट्स लिमिट को बढ़ाती रहेगी। ग्रुप वीडियो कॉल शुरू करने के लिए, किसी भी ग्रुप के इंफो पेज से वॉयस चैट बनाएं, जहां आप एडमिन हैं और फिर अपना वीडियो ऑन करें। 

टेलीग्राम के नये अपडेट में ऑटो-डिलीट फीचर भी मिल रहा है और यूजर्स के पास अब एक महीने तक का टाइमर सेट करने का विकल्प है। इसके साथ ही इमेजेस को डेकोरेट करने का भी विकल्प दिया गया है। 

टेलीग्राम ने टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन भी नये अपडेट में जोड़ा है। आईओएस टेलीग्राम यूजर्स को इन एप कैमरा ऑप्शन के साथ जूम लेवल मिल रहा है। वहीं आईफोन यूजर्स मेन्यू में ’सिलेक्ट’ टैप करके मेसेज को एक साथ कई लोगों को भेज सकते हैं। 

Web Title: Telegram New Update: Telegram's new update is equipped with other features along with the facility of video calls up to 1,000 people

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे