Tecno ने लॉन्च किया तीन कैमरे वाला Camon i4, कीमत 9,599 रुपये

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 3, 2019 03:52 PM2019-04-03T15:52:52+5:302019-04-03T15:52:52+5:30

Tecno Camon i4 के खासियत की अगर बात करें तो Camon i4 में तीन रियर कैमरे, एंड्रॉयड 9 पाई, फेस अनलॉक, 6.2 इंच के एचडी+ डिस्प्ले, वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, 3,500 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर मौजूद है।

Tecno Camon i4 launched with 6.22-inch HD+ display and triple rear cameras at Rs 9,599 | Tecno ने लॉन्च किया तीन कैमरे वाला Camon i4, कीमत 9,599 रुपये

Tecno Camon i4 launched

Highlightsतीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Tecno Camon i4 को भारत में लॉन्च कर दिया हैमार्केट में Tecno Camon i4 की सीधी भिड़ंत Redmi Note 7 से होगी

टेक्नो इंडिया ने भारत में अब तक का सबसे सस्ता तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Tecno Camon i4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। तीन रियर कैमरे के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में एक वाइड एंगर भी दिया गया है। बता दें कि टेक्नो कैमन आई4 से पहले बाजार में Samsung Galaxy M30 मौजूद है जो कि ट्रिपल कैमरे के साथ आता है।

टेक्नो कैमन आई4 के खासियत की अगर बात करें तो Camon i4 में तीन रियर कैमरे, एंड्रॉयड 9 पाई, फेस अनलॉक, 6.2 इंच के एचडी+ डिस्प्ले, वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, 3,500 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर मौजूद है। मार्केट में Tecno Camon i4 की सीधी भिड़ंत Redmi Note 7 से होगी। आइए आपको Tecno Camon i4 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिलीज तारीख के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Tecno Camon i4 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.6 प्रतिशत है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच है। बता दें कि इस फोन का 2 जीबी और 3 जीबी रैम वेरिएंट क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम वेरिएंट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ आता है। ड्यूल सिम टेक्नो कैमन आई4 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित हाईओएस पर चलता है।

Tecno Camon i4 के तीनों ही वेरिएंट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (एफ/ 1.8 अपर्चर), 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (120 डिग्री) और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग सेंसर्स हैं। रियर सेटअप के साथ क्वाड फ्लैश मॉड्यूल है। कंपनी ने जानकारी दी है कि बोकेह, एचडीआर, ब्यूटीफिकेशन, एआर स्टीकर्स और सीन डिटेक्शन जैसे फीचर भी मौज़ूद हैं। Tecno Camon i4 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Tecno Camon i4
Tecno Camon i4

टेक्नो कैमन आई4 के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। सभी वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। स्मार्टफोन में एआई पर आधारित फेस अनलॉक फीचर भी है। Tecno Camon i4 की बैटरी 3,500 एमएएच की है। और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन 156.9x75.8x7.96 मिलीमीटर है।

Tecno Camon i4 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स

भारतीय बाजार में टेक्नो कैमन आई4 की कीमत 9,599 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत पर आपको 2 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,599 रुपये और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को एक्वा ब्लू, शैंपेन गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और नेब्यूला ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

Tecno ब्रांड के दूसरे स्मार्टफोन की तरह Tecno Camon i4 भी कंपनी के '111' प्रोग्राम का हिस्सा होगा। यह 6 महीने तक एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी, 100 दिनों के मुफ्त रिप्लेसमेंट गारंटी और 1 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आएगा। स्मार्टफोन देशभर के रिटेल स्टोर में उपलब्ध है।

Web Title: Tecno Camon i4 launched with 6.22-inch HD+ display and triple rear cameras at Rs 9,599

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे