टाटा स्काई और एयरटेल वाले अब मुफ्त में नहीं देख पाएंगे ये चैनल, चुकानी होगी कीमत

By रजनीश | Published: May 7, 2020 07:47 PM2020-05-07T19:47:54+5:302020-05-07T19:48:48+5:30

एयरटेल में आपकी रसोई, एयरटेल सीनियर्स टीवी और लेट्स डांस को फ्री में दिखाया जा रहा था। कंपनी ने 4 मई से ही से इन चैनलों को फ्री में दिखाना बंद कर दिया है।

Tata Sky and Airtel Digital TV Wrap-up Complimentary Access to Interactive Services | टाटा स्काई और एयरटेल वाले अब मुफ्त में नहीं देख पाएंगे ये चैनल, चुकानी होगी कीमत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsटाटा स्काई ने लॉकडाउन के दौरान यूजर्स को डांस स्टूडियो, टाटा स्काई फन लर्न, स्मार्ट मैनेजर, वेदिक मैथ्स, कुकिंग, क्लासरूम, ब्यूटी, जावेद अख्तर और टाटा स्काई फिटनेस चैनल फ्री में दिए थे।मुफ्त सर्विस बंद होने के बाद अब यूजर्स को इन चैनल्स को देखने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। फिटनेस और फन लर्न के लिए यूजर्स को हर महीने 60 रुपये खर्च करने होंगे। वैदिक मैथ्स और स्मार्ट मैनेजर के लिए रोज के हिसाब से 10 रुपये चार्ज देना होगा।

लॉकडाउन के दौर में घर में बंद कई लोग स्मार्टफोन पर वीडियो देखकर, गेम खेलकर समय बिताते थे वहीं कई लोग टीवी देखकर समय बिता रहे हैं। इस दौरान डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने लोगों को कुछ चैनल मुफ्त में देखने की सुविधा भी दी थी। अब कंपनियां फ्री सर्विस को बंद कर रही हैं। 

देश के दो बड़े डीटीएच ऑपरेटर टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी ने लॉकडाउन में दिए जाने वाले फ्री सर्विस को बंद कर दिया है। टाटा स्काई ने इस छूट के तहत 10 चैनल फ्री में दिए थे। इन चैनलों के लिए यूजर्स को अलग से कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था। इसी तरह एयटेल भी अपने यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के तीन ऐसे चैनल मुफ्त में उपलब्ध कराया था जिनके लिए आम दिनों में चार्ज देना होता है। 

ये चैनल थे फ्री
टाटा स्काई ने लॉकडाउन के दौरान यूजर्स को डांस स्टूडियो, टाटा स्काई फन लर्न, स्मार्ट मैनेजर, वेदिक मैथ्स, कुकिंग, क्लासरूम, ब्यूटी, जावेद अख्तर और टाटा स्काई फिटनेस चैनल फ्री में दिए थे।

मुफ्त सर्विस बंद होने के बाद अब यूजर्स को इन चैनल्स को देखने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। फिटनेस और फन लर्न के लिए यूजर्स को हर महीने 60 रुपये खर्च करने होंगे। वैदिक मैथ्स और स्मार्ट मैनेजर के लिए रोज के हिसाब से 10 रुपये चार्ज देना होगा। हालांकि जरूरी नहीं कि आपको ये पैसे चुकाने ही होंगे। यदि आप इन चैनल्स को नहीं देखेंगे तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा।

एयरटेल के फ्री चैनल
बात करें एयरटेल की इसमें आपकी रसोई, एयरटेल सीनियर्स टीवी और लेट्स डांस को फ्री में दिखाया जा रहा था। कंपनी ने 4 मई से ही से इन चैनलों को फ्री में दिखाना बंद कर दिया है। एयरटेल सीनियर टीवी सर्विस के लिए जहां 2 रुपये रोजना चार्ज है वहीं आपकी रसोई के लिए रोज 1.5 रुपये और लेट्स डांस के लिए प्रतिदिन 1.6 रुपये चार्ज लगता है।

Web Title: Tata Sky and Airtel Digital TV Wrap-up Complimentary Access to Interactive Services

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे