यूट्यूब की सीईओ सुसान वोज्स्की का इस्तीफा, अब भारतीय मूल के नील मोहन के हाथ में कमान

By भाषा | Published: February 17, 2023 07:30 AM2023-02-17T07:30:46+5:302023-02-17T07:40:59+5:30

भारतीय मूल के नील मोहन अब यूट्यूब के नए सीईओ होंगे। मोहन 2007 में ‘डबलक्लिक’ अधिग्रहण के साथ गूगल से जुड़े थे और 2015 में यूट्यूब के 'चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर' बने थे।

Susan Wojcicki announced her resignation as CEO of YouTube, Neil Mohan will be new head | यूट्यूब की सीईओ सुसान वोज्स्की का इस्तीफा, अब भारतीय मूल के नील मोहन के हाथ में कमान

नील मोहन बने यूट्यूब के सीईओ (फोटो- ट्विटर)

न्यूयॉर्क: पिछले नौ वर्षों से वैश्विक ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग और सोशल मीडिया मंच का नेतृत्व करने वाली यूट्यूब की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुसान वोज्स्की ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उनका स्थान भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन लेंगे। 54 साल की वोज्स्की ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह 'परिवार, अपने स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान केंद्रित करेंगी।'

वोज्स्की 2014 में बनी थीं यूट्यूब की सीईओ

वोज्स्की गूगल की शुरुआती कर्मचारियों में से थीं। वर्ष 2014 में वह यूट्यूब की सीईओ बनी थीं। उन्होंने बताया कि यूट्यूब के ‘चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर’ नील मोहन, यूट्यूब के नए प्रमुख होंगे। वोज्स्की ने यूट्यूब कर्मचारियों को एक ईमेल में लिखा, 'आज मैंने यूट्यब के प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका से पीछे हटने का फैसला किया है।' 

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ऐसा करने के लिए यह सही समय है क्योंकि हमारे पास एक जबरदस्त टीम है। जब मैं नौ साल पहले यूट्यूब से जुड़ी थी, तब मेरी पहली प्राथमिकताओं में से एक बेहतर नेतृत्व टीम को लाना था। नील मोहन उन लोगों में से एक हैं, और वह एसवीपी और यूट्यूब के नए प्रमुख होंगे।'

वोज्स्की गूगल की शुरुआती कर्मचारियों में से रही हैं। गूगल से पहले वोज्स्की ने इंटेल कॉर्प और बैन एंड कंपनी में काम किया था।

गूगल से 2007 में जुड़े थे नील मोहन

मोहन 2007 में ‘डबलक्लिक’ अधिग्रहण के साथ गूगल से जुड़े थे। वह 2015 में यूट्यूब के ‘चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर’ बने थे। मोहन स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। वह माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई सहित अमेरिका-आधारित भारतीय मूल के शीर्ष सीईओ की सूची में शामिल हो जायेंगे। इंदिरा नूई 2018 में पद छोड़ने से पहले 12 साल तक पेप्सिको की सीईओ के रूप में कार्यरत रही थीं। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Susan Wojcicki announced her resignation as CEO of YouTube, Neil Mohan will be new head

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे