Solar Eclipse 2019: घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं सूर्य ग्रहण, लाइव देखने के लिए करें ये काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 2, 2019 11:06 IST2019-07-02T11:06:16+5:302019-07-02T11:06:16+5:30

यह पूर्ण सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 25 मिनट पर लगेगा और सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर खत्म होगा। सूर्य ग्रहण 2019 (Surya Grahan 2019) लगभग 5 घंटे का होगा।

Solar Eclipse 2019: How to watch Online Surya Grahan live streaming Surya Grahan Date, Timing, Latest Technology News Today | Solar Eclipse 2019: घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं सूर्य ग्रहण, लाइव देखने के लिए करें ये काम

How to Watch Total Solar Eclipse Live Online

Highlightsआंशिक सूर्य ग्रहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 25 मिनट पर होगी2019 Total Solar Eclipse में चंद्रमा की छाया अर्जेंटीना और चीली के कुछ क्षेत्रों में दिखाई देगीसूर्य ग्रहण को लाइव दिखाने के लिए नासा ने इस बार सैन फ्रांसिस्को के एक्सप्लोरटोरियम के साथ हाथ मिलाया है

Surya Grahan 2019: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 जुलाई यानी कि आज है। पूर्ण सूर्य ग्रहण यानी कि Total Solar Eclipse की वजह से दिन में ही इतना अंधेरा छा जाएगा जैसे कि रात हो चुकी हो। मंगलवार यानी 2 जुलाई को होने वाले सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) को साउथ अमेरिका और साउथ पेसिफिक से साफ देखा जा सकेगा।

यह पूर्ण सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 25 मिनट पर लगेगा और सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर खत्म होगा। सूर्य ग्रहण 2019 (Surya Grahan 2019) लगभग 5 घंटे का होगा। देखा जाएं तो भारत में सूर्य ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं होगा। लेकिन आप चाहें तो इसे घर बैठें देख सकते हैं। बता दें कि यह साल 2019 का एक मात्र पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) है।

Solar Eclipse
Solar Eclipse

दुनिया के किसी भी कोने से इस तरह देखें लाइव सूर्य ग्रहण (How to Watch Total Solar Eclipse Live Online)

Space.com के मुताबिक, अर्जेंटीना और चीली देश में ही पूर्ण सूर्य ग्रहण का नजारा देखने को मिलेगा। लेकिन वहीं, भारतीयों के लिए निराश करने वाली बात है कि इसका नजारा भारत में देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि आप चाहें तो इसे घर बैठे लाइव देख सकते हैं। सिर्फ भारत ही नहीं देश के किसी भी कोने से इसे ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है।

सूर्य ग्रहण को लाइव दिखाने के लिए नासा ने इस बार सैन फ्रांसिस्को के एक्सप्लोरटोरियम के साथ हाथ मिलाया है। आप एक्सप्लोरटोरियम की वेबसाइट पर जाकर सूर्य ग्रहण लाइव देख सकेंगे। लाइव स्ट्रीम की शुरुआत रात 12:53 शुरू होगी। हम आपकी सुविधा के लिए नीचे लिंक दे रहे हैं जिस पर क्लिक कर आप सूर्य ग्रहण लाइव देख पाएंगे।

या नीचे दिए गए लिंक की वेबसाइट पर जाएं...

https://www.exploratorium.edu/eclipse

क्या है सूर्य ग्रहण?

जब सूर्य और पृथ्‍वी के बीच चंद्रमा आ जाता है। तब सूर्य ग्रहण लगता है। जब सूर्य पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाता है तो उसे पूर्ण सूर्य ग्रहण के नाम से बुलाया जाता है। ऐसा पृथ्वी के कुछ इलाकों में ही होता है।

Solar Eclipse 2019
Solar Eclipse 2019

2019 Total Solar Eclipse में चंद्रमा की छाया अर्जेंटीना और चीली के कुछ क्षेत्रों में दिखाई देगी। आसपास के देशों के लोग आंशिक सूर्य ग्रहण ही देख पाएंगे।

कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण ( Surya Grahan 2019)?

सूर्य ग्रहण न्यूजीलैंड के तट के दिखना शुरू होगा और दक्षिणी प्रशांत, चिली और अर्जेंटीना के कई हिस्सों में नजर आयेगा। इसके अलावा इसे कुछ अन्य दक्षिण अमेरिकी देशों जैसे ब्रजाली, उरुग्वे में भी देखा जा सकेगा।

English summary :
Surya Grahan 2019: The second solar eclipse of the year ie July 2 today. Full Solar Eclipse i.e. due to Total Solar Eclipse, it will be so dark in the day as the night has passed. Surya Grahan, which will be seen on Tuesday, July 2, is clear from South America and South Pacific.


Web Title: Solar Eclipse 2019: How to watch Online Surya Grahan live streaming Surya Grahan Date, Timing, Latest Technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे