एसबीआई कार्ड और जियो पे यूजर्स को तोहफा, कर सकेंगे लेनदेन, जानें पूरा मामला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 8, 2021 20:48 IST2021-03-08T15:34:51+5:302021-03-08T20:48:43+5:30

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (एसबीआई कार्ड) ने कहा कि अब वह जियो पे सर्विस पर भी उपलब्ध है।

SBI Card and Jio Pay users Gift able to transaction know the whole matter rupees | एसबीआई कार्ड और जियो पे यूजर्स को तोहफा, कर सकेंगे लेनदेन, जानें पूरा मामला

एसबीआई कार्ड के जरिये अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर भी जियो पे सर्विस के जरिये लेनदेन कर सकेंगे।  (file photo)

Highlightsअब उसके ग्राहक जियो पे पर लेनदेन कर सकते हैं। एसबीआई कार्ड पोर्टफोलियो जियो पे सर्विस पर दो मार्च, 2021 से जोड़ा गया है। सिर्फ भारतीय क्षेत्र में जारी कार्ड के जरिये ही जियो पे पर लेनदेन किया जा सकेगा।

अगर आपके पास एसबीआई कार्ड है तो आपके लिए खुशखबरी है। आप जियो पे के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। 

एसबीआई कार्ड के ग्राहक अब जियो पे प्लेटफॉर्म पर लेनदेन कर सकते हैं। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (एसबीआई कार्ड) ने कहा कि अब वह जियो पे सर्विस पर भी उपलब्ध है। इससे अब उसके ग्राहक जियो पे पर लेनदेन कर सकते हैं।

एसबीआई कार्ड ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि एसबीआई कार्ड पोर्टफोलियो जियो पे सर्विस पर दो मार्च, 2021 से जोड़ा गया है। अभी सिर्फ भारतीय क्षेत्र में जारी कार्ड के जरिये ही जियो पे पर लेनदेन किया जा सकेगा। हालांकि, ग्राहक एसबीआई कार्ड के जरिये अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर भी जियो पे सर्विस के जरिये लेनदेन कर सकेंगे। 

एसबीआई कार्ड की कर्ज प्रतिभूतियों के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

एसबीआई काड्र्स एण्ड पेमेंट सविर्सिज लिमिटेड (एसबीआई कार्ड) ने सोमवार को कहा कि उसकी एक अथवा अधिक किस्तों में रिण प्रतिभूतियों के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। एसबीआई कार्ड ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में इसकी जानकारी देते हुये कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक शुक्रवार (12 मार्च) को होने जा रही है।

बैठक में कुल मिलाकर 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार होगा और उसे मंजूरी दी जायेगी। इसमें कहा गया है कि यह धन एक अथवा एक से अधिक किस्तों में जुटाया जायेगा। बंबई शेयर बाजार में एसबीआई कार्ड का शेयर पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले 0.93 प्रतिशत बढ़कर 1,068.15 रुपये पर चल रहा था।

एसबीआई पेमेंट्स, एनपीसीआई ने संपर्करहित लेनदेन के लिए समाधान पेश किया

एसबीआई पेमेंट्स और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने रूपे सॉफ्टपीओएस पेश करने के लिए हाथ मिलाया है। इसके जरिये दुकानदार अपने स्मार्टफोन के जरिये 5,000 रुपये तक का संपर्करहित लेनदेन कर सकेंगे।

एसबीआई और एनपीसीआई ने संयुक्त बयान में कहा कि इस समाधान में नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) आधारित स्मार्टफोन को रिटेलरों के लिए अपने मर्चेंट पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनलों में बदलने की क्षमता है। इसके जरिये दुकानदार 5,000 रुपये तक का संपर्करहित भुगतान अपने स्मार्टफोन पर ‘टैप एंड पे’ व्यवस्था के जरिये स्वीकार कर पाएंगे।

Web Title: SBI Card and Jio Pay users Gift able to transaction know the whole matter rupees

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे