Samsung ने जीएसटी की घटी दरों का फायदा देने के लिये इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कीमतें घटाई, टीवी-फ्रिज सस्ता

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 27, 2018 05:52 PM2018-07-27T17:52:50+5:302018-07-27T17:52:50+5:30

सैमसंग के अलावा एलजी , पैनासोनिक और गोदरेज कंज्यूमर ने भी उपभोक्ताओं को जीएसटी की कम की गयी दरों का लाभ देने के लिये कीमतों में 7 से 8 प्रतिशत की कमी है।

Samsung slash prices to pass on GST reduction on electronic items including TV, Fridges | Samsung ने जीएसटी की घटी दरों का फायदा देने के लिये इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कीमतें घटाई, टीवी-फ्रिज सस्ता

Samsung ने जीएसटी की घटी दरों का फायदा देने के लिये इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कीमतें घटाई, टीवी-फ्रिज सस्ता

Highlightsउत्पादों की कीमतों में करीब 8 प्रतिशत की कमीउत्पादों पर घटाई गई कीमत आज से प्रभावी

नई दिल्ली, 27 जुलाई: दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने जीएसटी की घटी दरों का लाभ ग्राहकों को देने के लिये उत्पादों की कीमतों में करीब 8 प्रतिशत की कमी की है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी। 

कंपनी ने बयान में कहा कि उत्पादों पर घटाई गई कीमत आज से प्रभावी हो रही है। कंपनी को उम्मीद है कि इस निर्णय से आगामी त्योहारी सीजन में उत्पादों की मांग बढ़ेगी।

Samsung इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स) राजीव भुटानी ने कहा ," हम अपने सभी ग्राहकों को जीएसटी दर में कमी का पूर्ण लाभ (7.81 प्रतिशत से अधिक) देने को लेकर खुश हैं।"

कंपनी ने कहा कि वह सरकार के निर्णय का पूरी तरह से अनुपालन करने और उपभोक्तओं को लाभ देने के लिये तैयार है। 

पिछले हफ्ते जीएसटी परिषद ने वैक्यूम क्लीनर , वॉशिंग मशीन , 27 इंच से छोटे टीवी , फ्रिज, पेंट, हैंड ड्रायर्स समेत 15 वस्तुओं पर जीएसटी की दर को 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। जीएसटी अधिसूचना के मुताबिक, नई दरें आज से लागू हैं।

सैमसंग के अलावा एलजी , पैनासोनिक और गोदरेज कंज्यूमर ने भी उपभोक्ताओं को जीएसटी की कम की गयी दरों का लाभ देने के लिये कीमतों में 7 से 8 प्रतिशत की कमी है।

Web Title: Samsung slash prices to pass on GST reduction on electronic items including TV, Fridges

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Samsungसैमसंग