Samsung Galaxy J2 (2018) भारत में हुआ लॉन्च, मिल रहा कैशबैक ऑफर और 10 जीबी 4G डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 27, 2018 07:23 AM2018-04-27T07:23:23+5:302018-04-27T07:23:23+5:30

Samsung Galaxy J2 (2018) स्मार्टफोन में सैमसंग मॉल फीचर को शामिल किया गया है।

Samsung India Launched Galaxy J2 2018 with Samsung Mall feature | Samsung Galaxy J2 (2018) भारत में हुआ लॉन्च, मिल रहा कैशबैक ऑफर और 10 जीबी 4G डेटा

Samsung Galaxy J2 (2018) भारत में हुआ लॉन्च, मिल रहा कैशबैक ऑफर और 10 जीबी 4G डेटा

HighlightsSamsung Galaxy J2 (2018) में रियर पर 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा हैSamsung Galaxy J2 (2018) खरीदने पर 2,750 रुपये का इंस्टेंट कैशबैकस्मार्टफोन में 2600 एमएएच की बैटरी मौजूद

नई दिल्ली, 27 अप्रैल। साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy J2 (2018) को लॉन्च कर दिया है। खबरों के मुताबिक, यह हैंडसेट 27 अप्रैल से गोल्ड, ब्लैक और पिंक रंग में उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि कंपनी का यह लेटेस्ट फोन Samsung Galaxy J2 Pro (2018) का इंडियन वर्जन है जिसे इस साल की शुरुआत में वियतनाम में लॉन्च किया गया है।

इसके अलावा, गैलेक्सी जे2 (2018) स्मार्टफोन में सैमसंग मॉल फीचर को शामिल किया गया है। बता दें कि इस ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को इससे पहले Samsung Galaxy On7 Prime के लॉन्च किया गया था।

इसे भी पढ़ें: 27 अप्रैल को लॉन्च होगा Nokia X6, 5.8 इंच डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरे से लैस

Samsung Galaxy J2 (2018) कीमत और लॉन्च ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी J2 (2018) की कीमत 8,190 रुपये रखी गई है। इस नए स्मार्टफोन के साथ कंपनी लॉन्च ऑफर भी दे रही है। लॉन्च ऑफर के लिए Samsung ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के तहत Jio यूजर्स द्वारा Samsung Galaxy J2 (2018) खरीदने पर 2,750 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक पाने का मोका है।

यूजर्स को कैशबैक की राशि MyJio अकाउंट में भेजी जाएगी। इसके लिए 198 रुपये या 299 रुपये के प्लान से रीचार्ज कराना होगा। Jio यूजर को हर महीने अतिरिक्त 10 जीबी 4G डेटा भी दिया जाएगा। यह सुविधा अगले 10 रीचार्ज तक उपलब्ध होगी।

Samsung Galaxy J2 (2018) स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) में 5 इंच क्यूएचडी (540 x 960 पिक्सल ) रिज़ॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता है। 8.4 मिलीमीटर मोटाई वाले गैलेक्सी जे2 (2018) में 1.4 गीगाहर्टज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy J2 (2018) में रियर पर 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है। दोनों कैमरों में एलईडी फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 2600 एमएएच की बैटरी। जिसके 18 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Twitter अपने प्राइवेसी पॉलिसी में कर रहा बड़ा बदलाव, ताकि सुरक्षित रहे आपका डेटा

कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 801.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 143.8 x 72.3 x 8.4 मिलीमीटर और वज़न 153 ग्राम है।

Web Title: Samsung India Launched Galaxy J2 2018 with Samsung Mall feature

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे