27 अप्रैल को लॉन्च होगा Nokia X6, 5.8 इंच डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरे से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 26, 2018 05:59 PM2018-04-26T17:59:54+5:302018-04-26T17:59:54+5:30

Nokia X6 में आईफोन X जैसा नॉच दिया जाएगा। नोकिया एक्स6 का बैक पैनल Nokia 7 Plus जैसा दिखेगा।

Nokia X6 Nokia X6 expected to be launched on April 27, Leak Price, Specifications | 27 अप्रैल को लॉन्च होगा Nokia X6, 5.8 इंच डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरे से लैस

27 अप्रैल को लॉन्च होगा Nokia X6, 5.8 इंच डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरे से लैस

HighlightsNokia X6 में आईफोन X जैसा नॉच फीचर दिया जाएगानोकिया एक्स6 का बैक पैनल Nokia 7 Plus जैसा दिखेगा

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। फिनलैंड की कंपनी Nokia अपने नोकिया एक्स सीरीज में दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इन स्मार्टफोन्स को 27 अप्रैल यानी कि शुक्रवार को पेश कर सकती है। इन फोन्स के बारे में पहले ही कई जानकारियां लीक हो चुकी है। अब Nokia X6 से जुड़ी जानकारियां और स्पेसिफिकेशन पहले ही सामने आ रही है। लेटेस्ट लीक के मुताबिक, Nokia X6 में आईफोन X जैसा नॉच फीचर दिया जाएगा। नोकिया एक्स6 का बैक पैनल Nokia 7 Plus जैसा दिखेगा।

इसे भी पढ़ें: Twitter अपने प्राइवेसी पॉलिसी में कर रहा बड़ा बदलाव, ताकि सुरक्षित रहे आपका डेटा

Nokia X6 में ये हो सकते हैं फीचर्स

चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो की एक पोस्ट के मुताबिक, Nokia X6 में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। यह लगभग बेज़ल लेस स्क्रीन के साथ आएगा, जिसमें नीचे की ओर छोटा चिन दिया जाएगा, जिस पर नोकिया का लोगो होगा। जैसा कि हमने पहले बताया कि इसका बैक पैनल नोकिया 7 प्लस जैसा होगा क्योंकि फोन में ड्यूल कैमरे का प्लेसमेंट है। नोकिया एक्स6 में LED फ्लैश कैमरे के ठीक नीचे दिया जाएगा।

नए स्मार्टफोन दो प्रोसेसर वेरिएंट के साथ पेश होगा- स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और मीडियाटेक पी60 प्रोसेसर। इसके अलावा, फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 4 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट और 6 जीबी/128 जीबी ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। कैमरे की बात करें तो Nokia X6 में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। इसमें 12 मेगापिक्सल का कार्ल ज़ाइस लेंस शामिल होगा। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Oppo A83 (2018) स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Nokia X6 की ये होगी कीमत

कीमत पर गौर करें तो, Digi TechQQ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia X6 की कीमत 1,599 चीनी युआन (16,800 रुपये) है। यह कीमत 4 जीबी रैम वेरिएंट के लिए है। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (19,000 रुपये) रखी गई है।

Web Title: Nokia X6 Nokia X6 expected to be launched on April 27, Leak Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे