सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ 6 मार्च को होंगे लॉन्च, कंपनी ने भेजे मीडिया इनवाइट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 5, 2018 18:56 IST2018-03-05T18:56:32+5:302018-03-05T18:56:32+5:30

कंपनी की ओर से नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित की गई है जिसके लिए मीडिया को इनवाइट भेज दिए गए हैं।

Samsung Galaxy S9 Galaxy S9 Plus smartphone Launch Tomorrow in India confirmed By Media Invite | सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ 6 मार्च को होंगे लॉन्च, कंपनी ने भेजे मीडिया इनवाइट

सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ 6 मार्च को होंगे लॉन्च, कंपनी ने भेजे मीडिया इनवाइट

Highlightsकंपनी की ओर से नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित की गई हैफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारें में पूरी जानकारी पहले ही मिल चुकी थी।सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 65,900 रुपये और 72,900 रुपये होगी।

नई दिल्ली, 5 मार्च। साउथ कोरियन कंपनी सैमंसग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरु कर दिए हैं। मीडिया इनवाइट के मुताबिक सैमसंग के ये दो फोन्स 6 मार्च को पेश किए जाएंगे। कंपनी की ओर से नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित की गई है जिसके लिए मीडिया को इनवाइट भेज दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi का सस्ता स्मार्ट टीवी इस दिन भारत में होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स से उठा पर्दा

आपको बता दें कि सैमसंग की ओर से भेजा गया इनवाइट मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 के सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट वाले इनवाइट जैसा ही है। इस इंवेट में लॉन्च होने वाले फोन्स की जानकारी काफी लंबे समय से सुर्खियों में है। फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारें में पूरी जानकारी पहले ही मिल चुकी थी। खबरों के मुताबिक,  रिटेल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी S9 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 57,900 रुपये होगी। वहीं, गैलेक्सी S9+ के शुरुआती मॉडल की कीमत 64,900 रुपये होगी। सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 65,900 रुपये और 72,900 रुपये होगी।

Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी S9 में 5.9 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन में सुपर स्पीड ड्यूल पिक्सल 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। इसकी मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 3500 एमएएच की बैटरी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 189 ग्राम।

इसे भी पढ़ें: Nokia का यह 4G फोन देगा Jio फोन को टक्कर, कीमत और फीचर्स में है जबरदस्त

गैलेक्सी S9 सीरीज के दोनों फोन 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हैं। स्टोरेज पर आधारित तीन वेरिएंट होंगे- 64, 128 और 256 जीबी। तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। आउट ऑफ एंड्रॉयड 8 ओरियो का अनुभव मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में गीगाबिट एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। दोनों ही फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं।

Web Title: Samsung Galaxy S9 Galaxy S9 Plus smartphone Launch Tomorrow in India confirmed By Media Invite

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे