16MP फ्रंट कैमरे के साथ Samsung Galaxy On8 (2018) भारत में लॉन्च, इनफिनिटी डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरे है खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 2, 2018 12:53 PM2018-08-02T12:53:11+5:302018-08-02T12:53:11+5:30

Samsung Galaxy On8 (2018) फोन कंपनी के गैलेक्सी ऑन सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है जो इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है। इससे पहले कंपनी ने इस खास डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy On6 को लॉन्च किया था।

Samsung Galaxy On8 (2018) Launched in India With Infinity Display, Dual Rear Camera | 16MP फ्रंट कैमरे के साथ Samsung Galaxy On8 (2018) भारत में लॉन्च, इनफिनिटी डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरे है खास

16MP फ्रंट कैमरे के साथ Samsung Galaxy On8 (2018) भारत में लॉन्च, इनफिनिटी डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरे है खास

Highlightsगैलेक्सी ऑन8 (2018) में 6 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले हैSamsung Galaxy On8 (2018) में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हैSamsung Galaxy On8 (2018) को एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा

नई दिल्ली, 2 अगस्त: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी ऑन सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy On8 (2018) को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 (2018) की खास बात है कि यह स्मार्टफोन सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ पेश किया गया है। यह फोन कंपनी के गैलेक्सी ऑन सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है जो इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आता है। इससे पहले कंपनी ने इस खास डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy On6 को लॉन्च किया था। बता दें कि यह फोन 2016 में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 का अपग्रेड है।

बता दें कि पहले ही स्मार्टफोन के टीजर को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया था जिससे फोन के फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होने का खुलासा हुआ था।

Samsung Galaxy On8 (2018) की कीमत और उपलब्धता

भारतीय बाजार में गैलेक्सी ऑन8 (2018) को 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ड्यूल रियर कैमरे वाले सैमसंग के इस फोन की बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी। फोन को नो कॉस्ट EMI और डेटा ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy On8 (2018) स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 (2018) में 6 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। एचडी+ रिजॉल्यूशन वाली इस स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। Galaxy On8 पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी डिवाइस है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन  4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। सैमसंग का यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। इसके ऊपर कंपनी की अपनी सैमसंग एक्सपीरियंस स्किन है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy On8 (2018) में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.7 अपर्चर वाला है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/1.9 है। हैंडसेट में फ्रंट पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हैंडसेट की बैटरी 3500 एमएएच की है।

कंपनी ने जानकारी दी है कि हैंडसेट का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है। रियर कैमरे सैमसंग के लाइव फोकस फीचर के साथ आते हैं। इस फीचर की मदद से यूज़र बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं। कैमरे में बैकग्राउंड ब्लर शेप, पोर्ट्रेट डॉली और प्रोट्रेट बैकड्रॉप जैसे फीचर दिए गए हैं। इस फोन में सैमसंग मॉल और चैट ओवर वीडियो जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Samsung Galaxy On8 (2018) Launched in India With Infinity Display, Dual Rear Camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे