Samsung Galaxy Note 9 भारत में लॉन्च, फोन के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 22, 2018 05:45 PM2018-08-22T17:45:06+5:302018-08-22T17:45:06+5:30

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ मिलने वाला एस पेन को पहले से बेहतर बनाया गया है, साथ ही इसमें पहले के मुकाबले कई फीचर्स को भी जोड़ा गया है। नया एस पेन ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ आता है।

Samsung Galaxy Note 9 Launched in India With 6.4-Inch Display, Bluetooth Enabled S Pen | Samsung Galaxy Note 9 भारत में लॉन्च, फोन के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये

Samsung Galaxy Note 9 भारत में लॉन्च, फोन के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये

Highlightsसैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की कीमत 67,900 रुपये से शुरू होगीSamsung Galaxy Note 9 में 4000 एमएएच की बैटरी हैभारत में यह हैंडसेट एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर से लैस है

नई दिल्ली,22 अगस्त: सैमसंग ने अपने बहुप्रतिक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 9 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले न्यूयॉर्क में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2018 में लॉन्च किया गया था। भारत में इस फोन की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें पहले से ज्यादा बेहतर S पेन है। फोन आईपी-68 रेटिंग के साथ आता है। 

भारत में Samsung Galaxy Note 9 की कीमत औफर्स

भारतीय बाजार में Samsung Galaxy Note 9 की कीमत पर गौर करें तो इसके 6 जीबी रैम+128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये होगी। वही, इसके 8 जीबी रैम+ 512 जीबी वेरिएंट को 84,900 रुपये की कीमत के साथ बेचा जाएगा। दोनों वेरिएंट की बिक्री 24 अगस्त से तीन कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, ओशन ब्लू और मेटैलिक कॉपर में किया जाएगा।

स्मार्टफोन Amazon India, Flipkart, Paytm Mall और Samsung Mobile Store पर उपलब्ध होगा। इसे चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर में भी बेचा जाएगा। ग्राहकों के पास Galaxy Note 9 को 7,900 रुपये के डाउनपेमेंट के साथ खरीदने का मौका है।

सैमसंग मोबाइल स्टोर पर कई लॉन्च ऑफर भी उपलब्ध हैं। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ 6,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के साथ बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प है। बिना ब्याज वाले ईएमआई के दूसरे ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा चुनिंदा फोन एक्सचेंज करने पर 6,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे ही ऑफर अमेजन और फ्लिपकार्ट पर हैं। पेटीएम मॉल से फोन खरीदने पर ग्राहकों को 6,000 रुपये पेटीएम कैशबैक भी मिलेगा।

Samsung Galaxy Note 9 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। पहली बार गैलेक्सी नोट सीरीज में इतना बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। यह हैंडसेट 18.5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। भारत में यह हैंडसेट एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर (2.7GHz + 1.7GHz) वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस फैबलेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा। दोनों वेरिएंट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। यानी ग्राहक अगर 512 जीबी वाला नोट 9 खरीदते हैं तो उनके पास 1 टीबी तक स्टोरेज पाने का विकल्प मिलेगा। गैलेक्सी नोट 9 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर सैमसंग एक्सपीरियंस यूएक्स स्किन दी गई है।

सैमसंग ने नोट 9 के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं- 6 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम और 512 जीबी रैम। कैमरा की बात करें तो Galaxy Note 9 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे जिनका अर्पचर (एफ/1.5-एफ/2.4) होगा। रियर कैमरे से आप 2x ऑप्टिकल जूम और 10x तक डिजिटिल जूम कर पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जिसका अर्पचर एफ/1.7 है।

Samsung Galaxy Note 9 में 4000 एमएएच की बैटरी है। गैलेक्सी नोट 9 की चौड़ाई और मोटाई थोड़ी ज्यादा है। गैलेक्सी नोट 9 का वजन 200 ग्राम है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ मिलने वाला एस पेन को पहले से बेहतर बनाया गया है, साथ ही इसमें पहले के मुकाबले कई फीचर्स को भी जोड़ा गया है। नया एस पेन ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ आता है। S Pen ब्लूटूथ लो एनर्जी मॉड्यूल के साथ आएगा। नए एस पेन को रीमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

S Pen की मदद से आप आसानी से तस्वीर क्लिक कर पाएंगे। एक बार बटन दबाने पर कैमरा एक्टिव हो जाएगा। बटन को दो बार दबाने पर फ्रंट और रियर कैमरे के बीच आसानी से स्विच किया जा सकेगा। सैमसंग ने बताया कि 40 सेकेंड चार्ज करने पर आप एस पेन को 30 मिनट तक इस्तेमाल कर पाएंगे, यानी 200 क्लिक। स्मार्टफोन के इस फोन में एस पेन लगाने पर यह खुद ही चार्ज होता रहेगा। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में ड्यूल बैंड वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। Galaxy Note 9 आईपी68 सर्टिफाइड है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमे एकेजी हर्मन स्पीकर्स मिलेंगे।

Web Title: Samsung Galaxy Note 9 Launched in India With 6.4-Inch Display, Bluetooth Enabled S Pen

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे