सैमसंग गैलेक्सी एम10 और एम20 को आज खरीदने का मौका, फोन पर मिल रहे बंपर ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 14, 2019 11:18 AM2019-02-14T11:18:35+5:302019-02-14T11:18:35+5:30

Galaxy M10 और M20 की सेल 12 बजे से शुरू होगी। दोनों ही फोन की खासियत है कि इसमें वॉटरड्रॉप नॉच Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है।

Samsung Galaxy M10, Galaxy M20 fourth flash sale today on Amazon at 12PM: Price, offers | सैमसंग गैलेक्सी एम10 और एम20 को आज खरीदने का मौका, फोन पर मिल रहे बंपर ऑफर्स

सैमसंग गैलेक्सी एम10 और एम20 को आज खरीदने का मौका, फोन पर मिल रहे बंपर ऑफर्स

अगर आप अभी तक सैमसंग के हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Galaxy M10 और Galaxy M20 को नहीं खरीद पाए हैं तो आज आपके लिए शानदार मौका है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी के आधिकारिक साइट पर इन दोनों फोन्स की आज चौथी सेल रखी गई है। Galaxy M10 और M20 की सेल 12 बजे से शुरू होगी। दोनों ही फोन की खासियत है कि इसमें वॉटरड्रॉप नॉच Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है।

सैमसंग गैलेक्सी एम10 की कीमत 7,990 रुपये रखी गई है। वहीं, गैलेक्सी एम20 को 10,990 रुपये में बेचा जाएगा। इस दोनों ही स्मार्टफोन का मुकाबला बजट सेगमेंट में Xiaomi और Realme से होगी।

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 की कीमत और ऑफर्स

कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम10 को 7,990 रुपये के शुरूआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। इस कीमत पर स्मार्टफोन का 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले Samsung Galaxy M10 की कीमत 8,990 रुपये होगी।

अब Galaxy M20 की बात करें तो इसकी कीमत 10,990 रुपये होगी, यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,990 रुपये होगी।

Samsung Galaxy M

कंपनी ने Reliance Jio के साथ भी पार्टनरशिप की है। इसके तहत 10 महीने तक दोगुना डेटा दिया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर आपको जियो की ओर से 198 रुपये और 299 रुपये प्लान के साथ 10 रिचार्ज के लिए डबल डेटा ऑफर मिलेगा, जिसमें ग्राहकों को कुल 3,110 रुपये का फायदा होगा। साथ ही अमेजन टोटल डैमेज प्रोटेक्शन प्लान भी दे रहा है, जो कि 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। वहीं, फोन में 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI शामिल हैं।

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 के स्पेसिफिकेशंस

Galaxy M10 में 6.22 इंच इंफीनिटी V डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720X1520 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। यानी, फोन के बैक में 2 कैमरे दिए गए हैं। फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M10 and Galaxy M20

वहीं, M20 में 6.3 इंच का इंफीनिटी V डिस्प्ले है। फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी M10 में जहां 3400mAh की बैटरी है। वहीं M20 में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Web Title: Samsung Galaxy M10, Galaxy M20 fourth flash sale today on Amazon at 12PM: Price, offers

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे