Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 की आज एक बार फिर खरीदने का मौका, मिलेंगे ढेरों ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 7, 2019 10:48 AM2019-02-07T10:48:08+5:302019-02-07T10:48:08+5:30

सैमसंग ने अपने Galaxy M10 और Galaxy M20 दोनों ही स्मार्टफोन्स को एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन को आज दूसरी बार सेल में बेचा जाएगा। यह सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Amazon के अलावा आप फोन को Samsung के ऑफिशियल साइट से भी खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M10 and Galaxy M20 to go on Sale Today on Amazon at 12pm | Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 की आज एक बार फिर खरीदने का मौका, मिलेंगे ढेरों ऑफर्स

Samsung Galaxy M10 and Galaxy M20 to go on Sale Today

HighlightsSamsung Galaxy M10 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हैAmazon के साथ ही इन स्मार्टफोन्स को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता हैसैमसंग गैलेक्सी M10 की कीमत 7,990 रुपये, गैलेक्सी M20 को 10,990 रुपये में है

स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने M सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Galaxy M10 और Galaxy M20 को लॉन्च किए हैं। सैमसंग ने अपने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 की कीमत 7,990 रुपये रखी गई है। वहीं, गैलेक्सी एम20 को 10,990 रुपये में बेचा जाएगा। इन दोनों ही स्मार्टफोन को आज दूसरी बार सेल में बेचा जाएगा। यह सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Amazon के अलावा आप फोन को Samsung के ऑफिशियल साइट से भी खरीद सकते हैं।

बता दें कि इस फोन को पहली बार 5 फरवरी को फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया गया था, जिसमें कुछ ही देर में दोनों फोन Sold Out हो गए थे। वहीं, 7 फरवरी यानी आज इन फोन्स की दूसरी फ्लैश सेल रखी गई है।

Samsung Galaxy M10, M20 first sale today, Jio uses get special offer | Samsung Galaxy M10, M20 की आज पहली सेल, Jio यूजर्स को मिलेगा खास ऑफर

स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे ये ऑफर्स

Amazon के साथ ही इन स्मार्टफोन्स को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर आपको जियो की ओर से 198 रुपये और 299 रुपये प्लान के साथ 10 रिचार्ज के लिए डबल डेटा ऑफर मिलेगा, जिसमें ग्राहकों को कुल 3,110 रुपये का फायदा होगा।

साथ ही अमेजन टोटल डैमेज प्रोटेक्शन प्लान भी दे रहा है, जो कि 699 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। वहीं, फोन में 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI शामिल हैं।

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 की कीमत

कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम10 को 7,990 रुपये के शुरूआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। इस कीमत पर स्मार्टफोन का 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले Samsung Galaxy M10 की कीमत 8,990 रुपये होगी।

Samsung Galaxy M10 and Galaxy M20

अब Galaxy M20 की बात करें तो इसकी कीमत 10,990 रुपये होगी, यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,990 रुपये होगी। इसके अलावा, कंपनी ने Reliance Jio के साथ भी पार्टनरशिप की है। इसके तहत 10 महीने तक दोगुना डेटा दिया जाएगा।

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 के स्पेसिफिकेशंस

Galaxy M10 में 6.22 इंच इंफीनिटी V डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720X1520 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। यानी, फोन के बैक में 2 कैमरे दिए गए हैं। फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M

वहीं, M20 में 6.3 इंच का इंफीनिटी V डिस्प्ले है। फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी M10 में जहां 3400mAh की बैटरी है। वहीं M20 में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Web Title: Samsung Galaxy M10 and Galaxy M20 to go on Sale Today on Amazon at 12pm

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे