Samsung Galaxy A8 Star की आज से भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 27, 2018 11:18 AM2018-08-27T11:18:27+5:302018-08-27T11:18:27+5:30

सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार की सीधी भिड़ंत OnePlus 6, Asus Zenfone 5Z और Huawei Nova 3 जैसे हैंडसेट से होगी।

Samsung Galaxy A8 Star to Go on First Sale in India Via Amazon: Offers, Price, Specifications | Samsung Galaxy A8 Star की आज से भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च ऑफर

Samsung Galaxy A8 Star की आज से भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च ऑफर

HighlightsSamsung Galaxy A8 Star में ड्यूल वर्टिकल कैमरा सेंसर हैGalaxy A8 Star में Bixby वर्चुअल असिस्टेंट इंटीग्रेशन हैगैलेक्सी ए8 स्टार की सीधी भिड़ंत OnePlus 6, Asus Zenfone 5Z और Huawei Nova 3 से

नई दिल्ली, 27 अगस्त: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले हफ्ते ही Samsung Galaxy A8 Star को भारत में लॉन्च किया था। अब इस फोन की बिक्री आज से ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon पर शुरू हो गई है। वहीं, इस फोन को 5 सितंबर से ऑफलाइन मार्केट में भी बेचा जाएगा। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार चीन में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy A9 Star का ग्लोबल वेरिएंट है। कंपनी ने Samsung Galaxy A8 Star फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार की खासियत की बात करें तो इसमें 6 जीबी रैम, सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले और दो रियर कैमरे मिलेंगे। कंपनी फ्रंट कैमरा में प्रो लाइटिंग और स्मार्ट ब्यूटी जैसे फीचर और यह एआर स्टीकर भी सपोर्ट करता है। Galaxy A8 Star में Bixby वर्चुअल असिस्टेंट इंटीग्रेशन भी मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार की सीधी भिड़ंत OnePlus 6, Asus Zenfone 5Z और Huawei Nova 3 जैसे हैंडसेट से होगी।

Samsung Galaxy A8 Star की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

भारतीय बाजार में Samsung Galaxy A8 Star की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है। कंपनी फोन पर लॉन्च ऑफर भी दे रही है। ऑफर के तहत फोन पर 1 साल का स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान फ्री मिल रहा है। साथ ही सभी प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड और बजाज फिनसर्व की और से बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा दी जा रही है। एचडीएफसी बैंक क्रडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Samsung Galaxy A8 Star स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में काम करता है 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, जिसका साथ देते हैं 6 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। फोन में मेटल फ्रेम, 2.5डी कर्व्ड ग्लास और 3डी ग्लास डिजाइन दी गई है। यूजर्स की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने गैलेक्सी ए8 स्टार में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया है।

Samsung Galaxy A8 Star का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार में ड्यूल वर्टिकल कैमरा सेंसर है। फोन के बैक पर दिए ड्यूल कैमरे में एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। दोनों ही सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाले हैं। साथ ही फ्रंट कैमरे के साथ स्मार्ट ब्यूटी, प्रो लाइटिंग और AR स्टीकर्स का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ फेस अनलॉक का भी विकल्प मिलेगा।

फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा जिसके ऊपर सैमसंग एक्सपीरियंस ओएस है। कनेक्टिविटी के लिए Galaxy A8 Star 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। बैटरी 3700 एमएएच की है और इस फोन का डाइमेंशन 162.4x77x7.5 मिलीमीटर है।

Web Title: Samsung Galaxy A8 Star to Go on First Sale in India Via Amazon: Offers, Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे