लाइव न्यूज़ :

4 रियर कैमरे के साथ Redmi Note 8 सीरीज लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 29, 2019 17:00 IST

शाओमी ने रेडमी ब्रैंड के तहत दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro को लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन क्वाड कैमरे के साथ पेश किए गए हैं। फोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये है।

Open in App
ठळक मुद्देRedmi ब्रैंड के तहत Redmi Note 8 सीरीज को लॉन्च कर दिया हैRedmi Note 8 फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हैइन दोनों फोन के बैक में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं

चीनी कंपनी शाओमी ने अपने Redmi ब्रैंड के तहत Redmi Note 8 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने गुरुवार को आयोजित एक इवेंट में अपने पॉपुलर नोट सीरीज के नेक्स्ट जनरेशन डिवाइस को पेश किया है। सीरीज के तहत Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro को लॉन्च किया गया है। रेडमी नोट 8 सीरीज के साथ ही कंपनी ने Redmi ब्रांड के टीवी को भी लॉन्च किया है।

रेडमी नोट 8 प्रो में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जबकि Redmi Note 8 फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसके साथ ही इन दोनों फोन के बैक में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। मेन कैमरे के अलावा इन दोनों स्मार्टफोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस दिया गया है। इस इवेंट में कंपनी ने Redmi Note 8 Pro का वारक्रॉफ्ट एडिशन भी लॉन्च किया है।

Redmi Note 8

Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro की कीमत

कीमत पर गौर करें तो पहले बता दें कि Redmi Note 8 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 युआन (करीब 10,000 रुपये) है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1199 युआन (करीब 12,000 रुपये) रखी गई है। जबकि इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1399 युआन (करीब 14,000 रुपये) में पेश किया गया है।

अब बात Redmi Note 8 Pro के कीमत की। इसे भी तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1399 युआन (करीब 14,000 रुपये) है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1599 युआन (करीब 16,000 रुपये) में बेचा जाएगा। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (करीब 18,000 रुपये) रखी गई है।

Redmi Note 8 specifications

इसमें 6.39 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसी डिस्प्ले का इस्तेमाल रेडमी के20 में किया है। यह 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है।

Redmi Note 8

इसमें वाटरड्रॉप नॉच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं। ड्यूल-सिम रेडमी नोट 8 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा।

Redmi ने अपने रेडमी नोट 8 में चार रियर कैमरे दिए हैं। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

Redmi Note 8 में 4,000 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ आता है।

Redmi Note 8 Pro specifications

इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। वाटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। उम्मीद के मुताबिक, मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं।

रेडमी नोट 8 प्रो यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने लिक्विड कूलिंग को इस फोन का हिस्सा बनाया है। यह गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है। कंपनी इस फोन के साथ गेमिंग कंट्रोलर को भी बेचेगी। ड्यूल-सिम रेडमी नोट 8 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा।

Redmi Note 8 Pro

रेडमी नोट 8 की तरह रेडमी नोट 8 प्रो में भी चार रियर कैमरे हैं। प्रो वेरिएंट कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं। फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Redmi Note 8 Pro की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर इसका हिस्सा हैं। शाओमी का यह स्मार्टफोन आईपी52 सर्टिफाइड है।

टॅग्स :शाओमीरेड्मी बजट फ़ोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारXiaomi, OPPO संग Samsung पर चीनी कीबोर्ड ऐप्स में बड़ी खामी, यूजर्स द्वारा टाइप करने से पता चलता है सबकुछ

कारोबारईडी ने शाओमी इंडिया, 3 बैंकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 5,551 करोड़ रुपये के कथित फेमा उल्लंघन का मामला

टेकमेनिया2023 में दुनिया में सबसे ज्यादा बिके इस ब्रांड के मोबाइल फोन, दूसरे स्थान पर है सैमसंग

कारोबारभारत में काम बंद कर पाकिस्तान ट्रांसफर होने के दावे को Xiaomi ने किया खारिज, ट्वीट कर कही ये बात

भारतई़़डी ने शाओमी इंडिया के आरोपों को किया खारिज, कहा - लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया