Xiaomi Redmi 7A की आज सेल, खरीदारी पर मिलेगा 2200 कैशबैक और 125GB डेटा फ्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 23, 2019 10:19 AM2019-07-23T10:19:32+5:302019-07-23T10:19:32+5:30

शाओमी ने अपने रेडमी A सीरीज में विस्तार करते हुए रेडमी 7ए को इस महीने लॉन्च किया था। आज की इस सेल में फोन पर कई लॉन्च ऑफर मिलने वाले हैं। कंपनी ने दावा किया है कि रेडमी 7ए स्मार्टफोन बाजार में मौजूद Samsung Galaxy M10 और Nokia 2.2 को चुनौती देगा।

Redmi 7A Sale: Xiaom's Budget smartphone Redmi 7A sale today in India via Flipkart and Mi.com: Know Launch offer, Jio Cashback offer, Price and Specs, Latest Technology news Today | Xiaomi Redmi 7A की आज सेल, खरीदारी पर मिलेगा 2200 कैशबैक और 125GB डेटा फ्री

Redmi 7a sale today in India via Flipkart and Mi.com

Highlightsएंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है Redmi 7ARedmi 7A की बैटरी 4,000 एमएएच की हैरेडमी 7ए के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 कैमरा है

चीनी कंपनी शाओमी एक बार फिर अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Redmi 7A को बिक्री के लिए उपलब्ध करा रहा है। यह सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम से खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन को Xiaomi के होम स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

शाओमी ने अपने रेडमी A सीरीज में विस्तार करते हुए रेडमी 7ए को इस महीने लॉन्च किया था। आज की इस सेल में फोन पर कई लॉन्च ऑफर मिलने वाले हैं। कंपनी ने दावा किया है कि रेडमी 7ए स्मार्टफोन बाजार में मौजूद Samsung Galaxy M10 और Nokia 2.2 को चुनौती देगा।

Xiaomi Redmi 7A में क्या है खास बातें

रेडमी 7ए की खासियतों की बात करें तो Xiaomi Redmi 7A एचडी+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस हैंडसेट को सबसे पहले चीनी मार्केट में उतारा गया था। भारतीय ग्राहकों के लिए कंपनी ने अपने रेडमी 7ए में 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 कैमरा दिया है। इसके अलावा भारतीय ग्राहकों को फोन के साथ दो साल की वारंटी मिलेगी।

Redmi 7A की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स

भारतीय  बाजार में रेडमी 7ए की शुरूआती कीमत 5,999 रुपये है। इस कीमत में आपको फोन का 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,199 रुपये है। फोन मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड कलर में मिलेगा।

Redmi 7A Sale
Redmi 7A Sale

लॉन्च ऑफर की बात करें तो Xiaomi अपने Redmi 7A हैंडसेट के दोनों ही वेरिएंट को 200 रुपये सस्ते में बेचेगी। हैंडसेट को 5,799 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह छूट जुलाई के लिए है। वहीं, फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदने पर आपको नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर में भी ऑर्डर करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा फोन को ऐक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से फोन की खरीदारी करने पर यूजर्स को 5 पर्सेंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है।

वहीं बात अगर mi.com की करें तो यहां इस फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट के अलावा और भी कई बेनिफिट दिए जा रहे हैं। शाओमी की वेबसाइट से रेडमी 7ए खरीदने पर रिलायंस जियो की तरफ से 125जीबी एक्स्ट्रा डेटा के साथ 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही ग्राहक फोन की सेफ्टी के लिए mi प्रटेक्ट प्रोग्राम भी ले सकते हैं जिसकी कीमत 399 रुपये से शुरू हो रही है।

Redmi 7A स्पेसिफिकेशन

रेडमी 7ए में 5.45 इंच की एचडी (720x1440 पिक्सल) स्क्रीन है, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो वेरिएंट हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज। यूज़र 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर पाएंगे।

रेडमी 7ए के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। हैंडसेट में एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आने वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। ड्यूल-सिम (नैनो) आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है।

4,000 एमएएच की बैटरी से है लैस

दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi 7A की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

Web Title: Redmi 7A Sale: Xiaom's Budget smartphone Redmi 7A sale today in India via Flipkart and Mi.com: Know Launch offer, Jio Cashback offer, Price and Specs, Latest Technology news Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे