Jio Vs Airtel Vs Vodafone: 100 रुपये से कम में ये कंपनी दे रही है बेस्ट प्रीपेड प्लान
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 19, 2019 09:35 IST2019-06-19T07:03:41+5:302019-06-19T09:35:20+5:30
हम आपको इस खबर में 100 रुपये से कम में आने वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो Jio, Airtel और Vodafone की ओर से जारी किए गए हैं।

Recharge plans under Rs 100
हाल ही में एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में भारत दूसरे नंबर पर है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि टेलीकॉम कंपनी Jio के मार्केट में आने के बाद से भारत में इंटरनेट यूज करने की संख्या बढ़ी है। वहीं, दूसरी ओर दूसरी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक रिचार्ज प्लान पेश कर रहे हैं।
हम आपको इस खबर में 100 रुपये से कम में आने वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो Jio, Airtel और Airtel की ओर से जारी किए गए हैं।
Jio
100 रुपये से कम में टेलीकॉम कंपनी Jio ने बाजार में 98 रुपये वाला प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं, 28 दिनों के लिए 300 SMS भी फ्री मिलेंगे। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। पैक में सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी बिना किसी चार्ज के मिलता है।
Airtel
एयरटेल में आने वाले पैक की अगर बात करें तो कंपनी ने भी 98 रुपये वाला प्लान बाजार में उतारा है। इस प्लान में यूजर्स को 4G/3G की स्पीड से 28 दिनों के लिए कुल 6 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, इंटरनेट खत्म होने के बाद यूजर्स को स्टैंडर्ड रेट के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे। बता दें कि Airtel का यह एक इंटरनेट पैक है और इस पैक में वॉइस कॉलिंग या टॉकटाइम नहीं मिलेगा।
Vodafone
वोडाफोन के प्लान की बात करें तो कंपनी का भी बाजार में 98 रुपये वाला प्लान मौजूद है। इस प्लान में 4G/3G की स्पीड में 6 जीबी इंटरनेट मिल रहा है। डेटा खत्म होने के बाद आपको पैसे चुकाने होंगे। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यह एक इंटरनेट पैक है और इस पैक में वॉइस कॉलिंग या टॉकटाइम नहीं मिलेगा।


