Realme X2 भारत में लॉन्च, चार रियर कैमरे से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 18, 2019 04:34 PM2019-12-18T16:34:34+5:302019-12-18T16:34:34+5:30

रियलमी एक्स2 को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। फोन को स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

Realme X2 With Qualcomm Snapdragon 730G SoC, Quad Rear Cameras Launched in India: Price, Specifications | Realme X2 भारत में लॉन्च, चार रियर कैमरे से है लैस

नया स्मार्टफोन Realme X2 को लॉन्च कर दिया है

HighlightsRealme X2 की पहली सेल फ्लिपकार्ट और realme.com पर 20 दिसंबर को होगीरियलमी एक्स2 को 16,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है

चीनी कंपनी रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme X2 को लॉन्च कर दिया है। रियलमी एक्स2 को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। फोन को स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Realme X2 की कीमत और ऑफर्स

रियलमी एक्स2 को 16,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इस कीमत में आपको फोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबिक 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा।

इस स्मार्टफोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट और realme.com पर 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Realme X2 खरीदने के लिए आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

Realme X2 के स्पेसिफिकेशन

ड्यूल-सिम रियलमी एक्स2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन 91.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी/ 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

रियलमी एक्स2 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Samsung GW1 सेंसर और एफ/ 1.8 लेंस से लैस है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। यह वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर सेंसर इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आते हैं।

Realme X2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर रियलमी एक्स2 का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

Web Title: Realme X2 With Qualcomm Snapdragon 730G SoC, Quad Rear Cameras Launched in India: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे