Realme U1 भारत में हुआ लॉन्च, फोन में है 25MP सेल्फी कैमरा और मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 28, 2018 05:32 PM2018-11-28T17:32:19+5:302018-11-28T17:32:19+5:30

रियलमी यू1 कंपनी की नई यू सीरीज़ का पहला फोन है। Realme U1 मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर पर चलने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। रियलमी यू1 की दूसरे खासियतों की बात करें तो फोन में एआई सेल्फी कैमरा, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 6.3 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और 3500 एमएएच की बैटरी शामिल हैं।

Realme U1 Launched in India with 25 Megapixel selfie camera and Helio P70 Processor | Realme U1 भारत में हुआ लॉन्च, फोन में है 25MP सेल्फी कैमरा और मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर

Realme U1 Launched in India

HighlightsRealme U1 की बिक्री 5 दिसंबर से अमेज़न पर होगीRealme U1 मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर पर चलने वाला दुनिया का पहला फोनफोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद

Realme कंपनी ने आखिरकार भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme U1 को लॉन्च कर दिया है। रियरमी यू1 के बारे में काफी समय से खबरें सामने आ रही थी। फोन से जुड़े कई लीक्स और टीजर सामने आ रही थी। कंपनी ने अपने रियलमी यू1 को एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बता दें कि रियलमी यू1 कंपनी की नई यू सीरीज़ का पहला फोन है। Realme U1 मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर पर चलने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। रियलमी यू1 की दूसरे खासियतों की बात करें तो फोन में एआई सेल्फी कैमरा, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 6.3 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और 3500 एमएएच की बैटरी शामिल हैं। मार्केट में Realme U1 की टक्कर बाजार में पहले से मौजूद Xiaomi Redmi Note 6 Pro, Nokia 6.1 Plus और Honor 8X जैसे स्मार्टफोन से होगी।

Realme U1
Realme U1

 
Realme U1 की कीमत और लॉन्च ऑफर

भारत में रियलमी यू1 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर यूजर्स फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट को खरीद सकते हैं। जबकि फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर बेचा जाएगा। फोन की बिक्री 5 दिसंबर से शुरू होगी। यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में मिलेगा।

लॉन्च ऑफर की बात करें तो अगर आप एसबीआई कार्ड से पेमेंट कर Realme U1 को खरीदते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। वहीं, रिलायंस जियो की ओर से 5,750 रुपये का फायदा मिलेगा और साथ में 4.2 टीबी तक मुफ्त डेटा भी दिया जाएगा।

कंपनी ने इस इवेंट में Realme Buds को भी पेश किया। यह 11एनएम ड्राइवर यूनिट्स, मैगनेटिक स्विच डिजाइन और कैवलर फैब्रिक वायर और 3 बटन-इन लाइन रिमोट के साथ आता है। एक Realme U1 आइकॉनिक केस को भी पेश किया गया है। दोनों ही रियलमी एक्सेसरी की कीमत 499 रुपये है।

Realme U1
Realme U1

 
Realme U1 स्पेसिफिकेशन

रियलमी यू1 की स्क्रीन 6.3 इंच की है। फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन वाला यह आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन 90.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन वाली है। स्मार्टफोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ एआरएम जी72 जीपीयू है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा।

कैमरा की बात करें तो Realme U1 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/2.2 अपर्चर) का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल (एफ/2.4) का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश है। कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme U1 पोर्ट्रेट लाइटनिंग, स्लो मो वीडियो, एआई सीन डिटेक्शन और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है। फोन में एआई फेस अनलॉक फीचर भी है।

Realme U1
Realme U1

फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने सेल्फी कैमरे में बैकलाइट मोड फीचर होने की बात की है। इसके अलावा एआई ब्यूटी+ मोड होने का भी ज़िक्र है। स्मार्टर ग्रुपी फीचर की मदद से यूजर एक तस्वीर में कई सब्जेक्ट पर कस्टमाइज़्ड ब्यूटीफिकेशन का मजा ले सकते हैं।

रियलमी यू1 के दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन का हिस्सा हैं। रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Realme U1 की बैटरी 3500 एमएएच की है।

Web Title: Realme U1 Launched in India with 25 Megapixel selfie camera and Helio P70 Processor

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे