बजट स्मार्टफोन Realme 3i की आज सेल, 7999 रु में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 13, 2019 10:37 AM2019-08-13T10:37:43+5:302019-08-13T10:37:43+5:30

Realme 3i Sale: भारत में इस फोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। इस बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) को कंपनी के मिड रेंज स्मार्टफोन Realme X के साथ लॉन्च किया गया था।

Realme 3i Budget smartphone sale today in India: Price, Specifications and sale offers, Latest Tech News Today | बजट स्मार्टफोन Realme 3i की आज सेल, 7999 रु में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Realme 3i Budget smartphone sale today in India

Highlightsहीलियो पी60 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम दिए गए हैं रियलमी 3आई मेंRealme 3i में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हैरियलमी 3आई एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है

Realme 3i Sale:स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी के बजट स्मार्टफोन Realme 3i को आज एक बार फिर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

भारत में इस फोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। इस बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) को कंपनी के मिड रेंज स्मार्टफोन Realme X के साथ लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें: WhatsApp चलाने के लिए नहीं होगी अब इंटरनेट की जरूरत, ये है जबरदस्त तरीका

फोन की खासियतों की अगर बात करें तो Realme 3i में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, फोन में जान फूंकने के लिए 4,230 एमएएच की बैटरी, मीडियाटेक हीलियो पी60 चिपसेट, 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है।

Realme 3i की भारत में कीमत, सेल का समय और सेल ऑफर्स

कीमत की बात करें तो रियलमी 3आई की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में फोन का 3 जीबी रैम वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन डायमंड ब्लैक, डायंड ब्लू और डायमंड रेड रंग में मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi ने मिलकर लॉन्च किया दुनिया का पहला 108MP कैमरा सेंसर

Realme 3i specifications

ड्यूल-सिम रियलमी 3आई एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो, 88.30 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम दिए गए हैं।

रियलमी 3आई में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।

रियर कैमरा नाइटस्पेस, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बोस्ट और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटीफिकेशन, एचडीआर और एआई फेस अनलॉक के साथ आता है।

रियलमी ने अपने इस फोन में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4,230 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 156.1x75.6x8.3 मिलीमीटर है।

Web Title: Realme 3i Budget smartphone sale today in India: Price, Specifications and sale offers, Latest Tech News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे