Samsung और Xiaomi ने मिलकर लॉन्च किया दुनिया का पहला 108MP कैमरा सेंसर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 12, 2019 05:19 PM2019-08-12T17:19:28+5:302019-08-12T17:19:28+5:30

सैमसंग ISOCELL ब्राइट HMX 64MP सेंसर की तरह ही 0.8um सेंसर ही रहेगा। हालांकि इसके सेंसर साइज को 1/1.33" बढ़ा दिया गया है, जो स्मार्टफोन कैमरा में पहली बार देखने को मिला है। इसकी मदद से 12032x9024 पिक्सल रेजोल्यूशन के फोटो प्रोसेस किये जा सकेंगे।

Samsung announce World's First 108MP Mobile Camera sensor with Xiaomi, Latest Tech News in Hindi | Samsung और Xiaomi ने मिलकर लॉन्च किया दुनिया का पहला 108MP कैमरा सेंसर

Samsung announce World's First 108MP Mobile Camera sensor

Highlightsसैमसंग के ISOCELL ब्राइट HMX में 108 MP का स्मार्टफोन कैमरा सेंसर दिया गया हैकंपनी ने चीनी कंपनी Xiaomi के साथ अपने पार्टनरशिक की भी घोषणा कीयह सेंसर स्टिल फोटोग्राफी के अलावा 6K (6016x3384 पिक्सल्स) वीडियो रिकॉर्डिंग भी 30fps पर सपोर्ट करता है

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल वाला मोबाइल कैमरा सेंसर लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के ISOCELL ब्राइट HMX में 108 MP का स्मार्टफोन कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने चीनी कंपनी Xiaomi के साथ अपने पार्टनरशिक की भी घोषणा की। दोनों कंपनियों के बीच ऐसी पहली बार नहीं हुआ है।

बता दें कि इससे पहले दोनों कंपनियां Xiaomi के 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन के लिए साथ आई थीं जिसमें सैमसंग का 64MP ISOCELL GW1 सेंसर दिया गया था।

सैमसंग ISOCELL ब्राइट HMX 64MP सेंसर की तरह ही 0.8um सेंसर ही रहेगा। हालांकि इसके सेंसर साइज को 1/1.33" बढ़ा दिया गया है, जो स्मार्टफोन कैमरा में पहली बार देखने को मिला है। इसकी मदद से 12032x9024 पिक्सल रेजोल्यूशन के फोटो प्रोसेस किये जा सकेंगे जो किसी हाई-एंड DSLR कैमरा आउटपुट को टक्कर दे सकते हैं।

samsung-108mp-camera
samsung-108mp-camera

बड़ा सेंसर साइज होने की वजह से HMX कम रौशनी में भी ज्यादा रौशनी को ले पाएगी। इसके अलावा स्मार्ट  ISO की मदद से सेंसर माहौल के हिसाब से अपने आप बेस्ट आईएसओ चुन सकेगा।

6K तक कर पाएंगे वीडियो रिकॉर्डिंग

एचएमएक्स सेंसर में सैमसंग की टेट्रासेल और ISOCELL टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से ब्राइट और बिग पिक्सल 27 मेगापिक्सल फोटो प्रोसेस की जा सकती है। यह सेंसर स्टिल फोटोग्राफी के अलावा 6K (6016x3384 पिक्सल्स) वीडियो रिकॉर्डिंग भी 30fps पर सपोर्ट करता है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सेंसर बिजनस के एग्जक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट योंगिन पार्क ने कहा, "सैमसंग लगातार पिक्सल और लॉजिक टेक्नॉलजी में इनोवेशंस कर रहा है, जिससे ISOCELL इमेज सेंसर्स की इंजिनियरिंग की जा सके और दुनिया को उस तरह कैप्चर किया जा सके, जैसे हमारी आंखें देखती हैं।"

Mi Mix 4 में मिल सकता है सेटअप

पार्क ने कहा, 'शाओमी के साथ हमारे कोलैबरेशन के चलते ISOCELL ब्राइट HMX पहला मोबाइल इमेज सेंसर बना है, जो 100 मिलियन पिक्सल्स से ज्यादा कैप्चर कर सकता है और टेट्रासेल और ISOCELL प्लस टेक्नोलॉजी की मदद से बेहतरीन डीटेल्स वाली शार्प इमेज यूजर्स को डिवाइस पर दिखाएगा।'

यह कन्फर्म हो गया है कि इस सेंसर को सबसे पहले शाओमी अपने डिवाइस में इस्तेमाल करने जा रहा है। माना जा रहा है कि Xiaomi Mi Mix 4 इस 108MP कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन हो सकता है। डिवास का मास प्रोडक्शन इसी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा और बहुत जल्द यह टेक यूजर्स को देखने को मिल सकती है।

Web Title: Samsung announce World's First 108MP Mobile Camera sensor with Xiaomi, Latest Tech News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे