Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite की कीमत लीक हो गई है। इसके पहले भी कई बार इन फोन्स की कीमत का खुलासा हो चुका है। रोमानिया के दो ऑनलाइन सेलर्स ने अपने साइट्स पर इन फोन्स की कीमत का खुलासा किया है। ये खुलासा उस वक्त हुआ है जब इन फोन्स के ग्लोबल लॉन्चिंग में बस एक ही दिन रह गए हैं। इन फोन्स की ग्लोबल लॉन्चिंग कल(24 जुलाई) मैड्रीड, स्पेन में होगी। बता दें कि कंपनी की ओर से Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite के कीमतों के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है।
चइना के ऑनलाइन साइट AliExpress ने Xiaomi Mi A2 Lite के हार्डवेयर, डिजाइन और कीमत के बारे में पहले भी खुलासा किया था।
QuickMobile के अनुसार 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले Xiaomi Mi A2 की कीमत लगभग 22,200 रुपये हो सकती है वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 24,600 रुपये हो सकती है। दूसरी तरफ Xiaomi Mi A2 Lite के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत लगभग 16,200 रुपये हो सकती वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,700 रुपये हो सकती है।
PCGarage के अनुसार 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले Xiaomi Mi A2 की कीमत लगभग 24,200 रुपये वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 27,600 रुपये हो सकती है। Xiaomi Mi A2 Lite की बात करें तो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 17,200 रुपये हो सकती है वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 20,700 रुपये हो सकती है।
इसके पहले AliExpress ने खुलासा किया था कि Xiaomi Mi A2 दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगी। पहली वेरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज होगा जिसके लिए ग्राहकों को लगभग $190(13,076 रुपये) देने होंगे। दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज होगा जिसकी कीमत लगभग $210(14,454 रुपये) हो सकती है।
इंटरनेट पर चल रही खबरों की मानें तो Xiaomi Mi A2 Lite को Redmi 6 Pro के नाम से भी रिब्रांड किया जा सकता है। इस फोन को Android 8.1 Oreo से लैस किया जाएगा। फोन में 5.84 इंच का स्क्रीन और डुवेल कैमरा हो सकता है। इस फोन में नॉच अप टॉप भी हो सकता है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 का हो सकता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रेगन प्रोशेसर हो सकता है। बैट्री की बात करें तो Mi A2 Lite में 4000mAh की बड़ी बैट्री लगी हो सकती है।