Portronics ने लॉन्च किया स्लिम और पावरफुल वायरलेस स्पीकर Vibe, कीमत 2,499 रुपये
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 10, 2018 16:57 IST2018-09-10T16:57:05+5:302018-09-10T16:57:05+5:30
वाइब की थिकनेस सिर्फ 35 मिलीमीटर है, यह इतना पोर्टेबल है कि आप इसे अपनी जेब में रखकर आसानी से कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं।

Portronics ने लॉन्च किया स्लिम और पावरफुल वायरलेस स्पीकर Vibe, कीमत 2,499 रुपये
नई दिल्ली, 10 सितंबर: आधुनिक एवं पोर्टेबल डिजिटल डिवाइस में भरोसेमंद नाम पोर्टोनिक्स ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एवं बेहतरीन बैटरी लाइफ से युक्त पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर ‘Vibe’ का लॉन्च किया है। बेहद स्लिम वाईब बेहतरीन ऑडियो ड्राइवर्स के साथ शानदार आवाज का अनुभव प्रदान करता है। वाइब की थिकनेस सिर्फ 35 मिलीमीटर है, यह इतना पोर्टेबल है कि आप इसे अपनी जेब में रखकर आसानी से कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं। स्पीकर के सामने की तरफ मैचिंग फैब्रिक मैश इसे आधुनिक लुक और बेहतरीन ग्रिप देता है। इसके 2x4W (8W) स्टीरियो स्पीकर साफ, तेज आवाज का अनुभव प्रदान करते हैं। बैटरी लो होने पर भी आवाज की क्वालिटी में कोई फर्क नहीं आता।
वाइब स्पीकर के फीचर्स
आमतौर पर आप लैपटाप, मोबाइल फोन, पेन ड्राईव या एफ एम चैनल से म्यूजिक सुनते हैं। वाइब के जरिए आप कम एनर्जी पर भी बेहतरीन संगीत का लुत्फ उठा सकते हैं। पोर्टोनिक्स वाईब 180 X 90 X 35 mm आकार में 2000 mAh लिथियम पालिमर बैटरी के साथ आता है। यह किसी भी 5V USB चार्जर से 3 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है। इसका वजन मात्र 350 ग्राम है, ऐसे में यह इतना हल्का है कि आप इसे कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं।
इंटेलीजेन्ट पावर सेविंग फंक्शन अपने आप सिस्टम को आफ कर देता है, जब डिवाइस को म्यूट, पॉज या 10 मिनट के लिए आइडल छोड़ दिया जाए।
वाइब स्पीकर की कीमत और उपलब्धता
वाइब स्पीकर 2499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसकी पैकेजिंग में एक मेन यूनिट, एक माइक्रो यूएसबी केबल और एक 3.5 एमएम आडियो केबल शामिल है।
