फेसबुक अकाउंट से जुड़े 41.9 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के फोन नंबर सार्वजनिक हो गए: रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2019 06:16 PM2019-09-05T18:16:02+5:302019-09-05T18:16:02+5:30

प्रौद्योगिकी समाचार वेबसाइट टेकक्रंच के मुताबिक एक सर्वर में कई डाटाबेस के अंदर 41.9 करोड़ रिकॉर्ड हैं जिसमें 13.3 करोड़ अमेरिकी अकाउंट, वियतनाम के पांच करोड़ से अधिक अकाउंट और ब्रिटेन के 1.8 करोड अकाउंट शामिल हैं।

Phone numbers of over 41.9 million users linked to Facebook account became public: report | फेसबुक अकाउंट से जुड़े 41.9 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के फोन नंबर सार्वजनिक हो गए: रिपोर्ट

बुधवार को जब तक टेकक्रंच ने वेबसाइट के होस्ट से संपर्क नहीं किया था तब तक ऑनलाइन रहा।

Highlightsहर अकाउंट से जुड़ा विशिष्ट नंबर, प्रोफाइल का फोन नंबर के साथ ही उनका भौगोलिक स्थान आदि सूचीबद्ध था। सर्वर में पासवर्ड नहीं लगा था जिसका मतलब है कि कोई भी डाटाबेस तक पहुंच सकता था

फेसबुक अकाउंट से जुड़े 40 करोड़ से अधिक फोन नंबर हाल में ऑनलाइन जारी हो गए। यह जानकारी अमेरिकी मीडिया ने बुधवार को दी।

प्रौद्योगिकी समाचार वेबसाइट टेकक्रंच के मुताबिक एक सर्वर में कई डाटाबेस के अंदर 41.9 करोड़ रिकॉर्ड हैं जिसमें 13.3 करोड़ अमेरिकी अकाउंट, वियतनाम के पांच करोड़ से अधिक अकाउंट और ब्रिटेन के 1.8 करोड अकाउंट शामिल हैं।

टेकक्रंच ने खबर दी कि डाटाबेस में फेसबुक उपयोगकर्ता के आईडी -- हर अकाउंट से जुड़ा विशिष्ट नंबर, प्रोफाइल का फोन नंबर के साथ ही उनका भौगोलिक स्थान आदि सूचीबद्ध था। सर्वर में पासवर्ड नहीं लगा था जिसका मतलब है कि कोई भी डाटाबेस तक पहुंच सकता था और बुधवार को जब तक टेकक्रंच ने वेबसाइट के होस्ट से संपर्क नहीं किया था तब तक ऑनलाइन रहा।

फेसबुक ने रिपोर्ट के कुछ हिस्से की पुष्टि की लेकिन खामियों को तवज्जो नहीं दी और कहा कि अभी तक जितनी संख्या की पुष्टि हुई है वे 41.9 करोड़ की लगभग आधी हैं। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने एएफपी से कहा, ‘‘डाटाबेस हटा दिया गया है और हमने कोई ऐसा साक्ष्य नहीं देखा कि फेसबुक अकाउंट से समझौता हुआ है।’’

2018 के कैंब्रिज एनालिटिका कांड के बाद कंपनी ने एक फीचर को हटा दिया जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता फोन नंबर का इस्तेमाल कर प्लेटफॉर्म पर सर्च करते थे। 

Web Title: Phone numbers of over 41.9 million users linked to Facebook account became public: report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे