पाकिस्तान ने लॉन्च किया अपना 'व्हाट्सऐप', क्या हैं फीचर्स...कौन कर सकता है डाउनलोड और क्या भारत में होगा उपलब्ध, जानें सबकुछ

By विनीत कुमार | Published: August 10, 2023 11:32 AM2023-08-10T11:32:51+5:302023-08-10T11:34:36+5:30

पाकिस्तान ने व्हाट्सऐप का विकल्प पेश किया है। पाकिस्तान के आईटी मंत्रालय की ओर से 'बीप पाकिस्तान' (Beep Pakistan) नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है। जानिए इसके बारे में...

Pakistan launched Beep Pakustan aap, whatsapp rival, know all about itm its features and details | पाकिस्तान ने लॉन्च किया अपना 'व्हाट्सऐप', क्या हैं फीचर्स...कौन कर सकता है डाउनलोड और क्या भारत में होगा उपलब्ध, जानें सबकुछ

पाकिस्तान ने लॉन्च किया अपना 'व्हाट्सऐप', क्या हैं फीचर्स...कौन कर सकता है डाउनलोड और क्या भारत में होगा उपलब्ध, जानें सबकुछ

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का अपना विकल्प लॉन्च किया है। इसे 'बीप पाकिस्तान' (Beep Pakistan) नाम दिया गया है। लॉन्चिंग समारोह के दौरान पाकिस्तान के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अमिनुल हक ने कहा, 'यह दिन पाकिस्तान के आईटी उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि हम 30 दिनों के ट्रायल रन पर देश का पहला संचार ऐप बीप पाकिस्तान लॉन्च कर रहे हैं।'

पाकिस्तान के आईटी मंत्रालय ने तैयार किया है ऐप 

'बीप पाकिस्तान' ऐप को पाकिस्तान के आईटी मंत्रालय ने देश के राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड (एनआईटीबी) के सहयोग से विकसित किया है। पाकिस्तान के आईटी मंत्री अमीनुल हक ने इस सप्ताह की शुरुआत में 'बीप पाकिस्तान' ऐप का अनावरण किया था। 

लॉन्च इवेंट में मंत्री ने कहा, 'अब हम गर्व से कह सकते हैं कि पाकिस्तान के पास व्हाट्सएप का विकल्प है।' पड़ोसी देशों में डिजिटल प्रगति को स्वीकार करते हुए पाकिस्तान के मंत्री ने कहा, 'हमें थोड़ी देर हो गई है...लेकिन कभी नहीं से थोड़ा देर होना बेहतर है।'

पाकिस्तान के आईटी मंत्री के अनुसार ऐप का लक्ष्य संभावित साइबर हमलों को कम करना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि संवेदनशील सरकारी संचार बेहतर ढंग से संरक्षित रहे। राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड के सीईओ बाबर माजिद भट्टी ने कहा कि ऐप सरकारी विभागों के भीतर संचार और दक्षता को अनुकूलित करने में मदद करेगा। 

उन्होंने कहा, 'बीप पाकिस्तान एक परिवर्तनकारी मंच है जो मंत्रालयों के बीच निर्बाध सहयोग, नीति निर्माताओं के लिए डेटा-संचालित निर्णय लेने और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के माध्यम से हमारी सरकार के कामकाज के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।'

दावा- पाकिस्तान के सर्वर पर डेटा की करेगा बचत

इस ऐप को लेकर कहा गया है कि पाकिस्तान के आईटी मंत्री ने कहा कि 'बीप पाकिस्तान' ऐप सभी उपयोगकर्ता के डेटा को पाकिस्तान में स्थित सर्वर पर और राष्ट्रीय आईटी बोर्ड की देखरेख में संग्रहीत करता है। दावा किया गया है कि इससे ऑडियो या वीडियो लीक का खतरा खत्म हो जाता है। पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, 'इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह 100% सुरक्षित है, क्योंकि इसका सर्वर और सोर्स कोड पाकिस्तान में होगा।'

बताया गया है कि पहले चरण में, ऐप का उपयोग पाकिस्तान के आईटी और संचार मंत्रालय और एनआईटीबी (राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड) के बीच आंतरिक संचार के लिए किया जाएगा। दूसरे चरण में ऐप को धीरे-धीरे अन्य मंत्रालयों और विभागों तक विस्तारित किया जाएगा। तीसरे चरण में, ऐप को पूरे पाकिस्तान में जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

पाकिस्तान का आईटी मंत्रालय इस साल के अंत तक इस ऐप को आम जनता के लिए पेश करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। पाकिस्तान के आईटी मंत्री ने विश्वास जताया कि ऐप धीरे-धीरे पूरे देश में व्हाट्सएप का पसंदीदा विकल्प बन जाएगा। 'बीप पाकिस्तान' ऐप को इस साल के अंत में Google Play Store पर आम लोगों के उपयोग के लिए उपलब्ध कराए जाने की संभावना है।

Beep Pakistan: क्या हैं फीचर्स, क्या भारत में होगा उपलब्ध

'बीप पाकिस्तान' चैट ऐप के सुविधाओं की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इससे ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं। साथ ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, कैप्शन के साथ दस्तावेज़ साझा करना, और त्वरित मैसेज भेजने की सुविधा है। बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट साल 2020 में शुरू हुआ था।

हालाँकि पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान के बाहर इस ऐप की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा है। इसकी बहुत हद तक संभावना है कि ऐप पाकिस्तान के बाहर लॉन्च नहीं होगा। जाहिर तौर पर भारत में भी इसका इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।

वैसे बताते चलें कि 'बीप पाकिस्तान' ऐप के लिए कुछ एंड्रॉइड एपीके फ़ाइलें इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। एक लिंक पर दावा है, 'एंड्रॉइड फ्री डाउनलोड के लिए बीप पाकिस्तान एपीके।' हालांकि, ये गौर करने वाली बात है कि एपीके फाइलें डाउनलोड करना हमेशा खतरनाक होते हैं और अक्सर इसका नुकसान होता है। Google भी एंड्रॉइड यूजर्स को सख्ती से कहता है कि वे एपीके फ़ाइलें डाउनलोड न करें।

Web Title: Pakistan launched Beep Pakustan aap, whatsapp rival, know all about itm its features and details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे