30 करोड़ से अधिक यूजर्स के ईमेल व पासवर्ड हुए लीक, जानें कहीं आप भी तो नहीं हुए हैं शिकार  

By अनुराग आनंद | Published: February 6, 2021 11:49 AM2021-02-06T11:49:39+5:302021-02-06T11:53:07+5:30

दुनिया के 30 करोड़ से अधिक यूजर्स के अकाउंट व पासवर्ड लीक होने की खबर के बाद इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को अपने डेटा प्राइवेसी को लेकर चिंता सता रही है। 

Over 300 million emails, passwords leaked, check if your account has been hacked or not | 30 करोड़ से अधिक यूजर्स के ईमेल व पासवर्ड हुए लीक, जानें कहीं आप भी तो नहीं हुए हैं शिकार  

करोड़ों लोगों के डेटा लीक होने की खबर है (फाइल फोटो)

Highlightsजिन लोगों ने जीमेल और नेटफ्लिक्स में एक ही पासवर्ड रखे थे, उन लोगों के डेटा के लीक होने की संभावना अधिक है। यही नहीं कुछ समय के अंतराल पर अपना जीमेल पासवर्ड बदलने से डेटा हैक होने की संभावना कम होती है।

नई दिल्ली: आज से समय में सबकुछ ऑनलाइन हो गया है। हमारे और आपके सारे अहम डेटा इंटरनेट पर ईमेल पर मौजूद होता है। ऐसे में हैकर मेल अकाउंट व पासवर्ड के माघ्यम से डेटा चोरी करने का प्रयास करते हैं।

डीएनए इंडिया की खबर मुताबिक, एक ऑनलाइन हैकिंग फॉर्म ने 30 करोड़ से अधिक लोगों के ईमेल अकाउंट व पासवर्ड लीक होने की बात कही है। 

खबर में दावा किया गया है कि यूजर्स का डेटा नेटफ्लिक्, लिंकडिन, बिटक्वाइन जैसे कई बड़े प्लफॉर्म से लीक हो रहा है। इस तरह से इतने बड़े स्तर पर हो रहे डेटा के हेर-फेर को "कॉमपिलेश ऑफ मेनी ब्रिचेस" (COMB) नाम दिया गया है। 

बता दें कि 2017 में करीब 100 करोड़ लोगों को डेटा लीक होने का मामला भी कुछ इसी तरह का था। एक बार फिर से बड़े स्तर पर डेटा लीक होने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में ऑनलाइन डेटा को लेकर लोगों की चिंता जायज लग रही है। 

जानें किन प्लेफॉर्म से डेटा लीक होने की खबर है-

मिल रही जानकारी के मुताबिक, इतने बड़े स्तर पर हुए डेटा लीक में सबसे अधिक LinkedIn, Minecraft, Netflix, Badoo, Pastebin and Bitcoin जैसे प्लफॉर्म के यूजर्स प्रभावित हुए हैं। 

यह भी बात सामने आ रही है कि जिन लोगों ने जीमेल और नेटफ्लिक्स में एक ही पासवर्ड रखे थे, उन लोगों के डेटा के लीक होने की संभावना सबसे अधिक है। 

इस तरह से जानें आपका डेटा लीक हुआ या नहीं-

यदि आपने इस खबर को पढ़ा है और आपको लग रहा है कि आपका डेटा लीक हो सकता है। ऐसे में आप तुरंत अपने पासवर्ड को बदल लें। यही नहीं कुछ माह के अंतराल पर अपना जीमेल पासवर्ड बदलने से डेटा हैक होने की संभावना कम होती है। इसके साथ ही टू फैक्टर ऑथेनटिकेशन भी ऑन कर लें।

इसके अलावा  https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ और https://haveibeenpwned.com/ पर जाकर अपनी ई-मेल आईडी डालकर चेक कर सकते हैं आपका डाटा लीक हुआ है या नहीं।

Web Title: Over 300 million emails, passwords leaked, check if your account has been hacked or not

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे