Oppo F7 ने भारत में दी दस्तक, 25MP सेल्फी कैमरा और फुल-स्क्रीन डिस्प्ले से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 26, 2018 17:23 IST2018-03-26T17:23:45+5:302018-03-26T17:23:45+5:30

फोन के खास फीचर की बात करें तो Oppo F7 में यूजर को 6.2 इंच का फुल-स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले, 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो मिलेगा।

Oppo F7 Launched in India With 25 Megapixel Selfie Camera and full screen display | Oppo F7 ने भारत में दी दस्तक, 25MP सेल्फी कैमरा और फुल-स्क्रीन डिस्प्ले से है लैस

Oppo F7 ने भारत में दी दस्तक, 25MP सेल्फी कैमरा और फुल-स्क्रीन डिस्प्ले से है लैस

HighlightsOppo F7 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हैभारत में Oppo F7 स्मार्टफोन 21,990 रुपये में मिलेगा

नई दिल्ली, 26 मार्च। सभी तरह के कयासों और अफवाहों को विराम देते हुए Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo F7 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा मुंबई में आयोजित किए गए एक इवेंट में इस स्मार्टफोन को पेश किया गया। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को बेहद ही पतले बॉर्डर के साथ पेश किया है। वहीं, फोन का फ्रंट पैनल आईफोन X की तरह डिजाइन किया गया है जो iPhone X का लुक देता है। Oppo F7 स्मार्टफोन में आईफोन X का फीचर 'नॉच' को शामिल किया गया है। जहां पर फ्रंट कैमरे, ईयरपीस और प्रॉक्सिमिटी सेंसर को जगह दी गई है।

फोन के खास फीचर की बात करें तो Oppo F7 में यूजर को 6.2 इंच का फुल-स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले, 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो मिलेगा। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और फोन में ऐप-इन-ऐप मल्टी टास्किंग फीचर भी मौजूद है। इसके अलावा, इस फोन में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस सेल्फी टेक्नोलॉजी भी दी गई है। कंपनी ने Oppo F7 को सेल्फी सेंट्रिक फोन कैटेगिरी में पेश किया है।

इसे भी पढ़ें: Airtel लाया धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को मिलेगा 3 महीने तक फ्री 30GB 4G डाटा

Oppo F7 की भारत में कीमत और ऑफर

Oppo F7 को भारत में 21,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 9 अप्रैल से यह स्मार्टफोन ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन बाजार में बिक्री के लिए आएगा। Oppo F7 सोलर रेड और मूनलाइट सिल्वर रंग में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं, कंपनी ने इसके स्पेशल एडिशन वेरिएंट को भी लॉन्च किया है। Oppo F7 Diamond Black और Oppo F7 Sunrise Red, जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस हैं। इनकी कीमत 26,990 रुपये है। स्पेशल एडिशन वेरिएंट चुनिंदा ओप्पो स्टोर में ही मिलेंगे।

Oppo F7 को कंपनी 2 अप्रैल को स्पेशल फ्लैश सेल में पेश करेगी। यह सेल 24 घंटे के लिए ही आयोजित की जाएगी। इस दौरान ओप्पो F7 के 10,000 यूनिट देशभर में मौज़ूद 777 ओप्पो स्टोर में उपलब्ध होंगे। पहली फ्लैश सेल में आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। यूज़र को रिलायंस जियो की ओर से 120 जीबी 4G डाटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के अधिकृत स्टोर से वन-टाइम मुफ्त स्क्रीन बदलने की गारंटी मिलेगी।

Oppo F7 के स्पेसिफिकेशन

ड्यूल सिम Oppo F7 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। रैम में यूज़र के लिए पास दो विकल्प हैं- 4 जीबी या 6 जीबी।

Oppo F7 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह रियल-टाइम एचडीआर क्षमता के साथ आता है। कंपनी ने एआई ब्यूटी 2.0 ऐप के बारे में भी बताया है। बताया गया है कि यह 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट को स्कैन कर सकता है। ओप्पो ने बताया कि यह ऐप किसी भी शख्स की उम्र, लिंग और त्वचा के रंग की पहचान कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: Facebook पर अनचाहे फ्रेंड रिक्वेस्ट से हैं परेशान तो आपके बड़े काम का यह नया फीचर

इनबिल्ट स्टोरेज के लिहाज से भी इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं- 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। Oppo F7 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। बैटरी 3400 एमएएच की है। डाइमेंशन 156x75.3x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम।

Web Title: Oppo F7 Launched in India With 25 Megapixel Selfie Camera and full screen display

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे