OnePlus 7 में नहीं मिलेगा ये खास फीचर, CEO लाउ ने बताई ये वजह

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 27, 2019 06:25 PM2019-02-27T18:25:42+5:302019-02-27T18:25:42+5:30

लाउ ने सीनेट को बताया कि वनप्लस की चार्जिंग एक बेहतरीन चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। वायरलेस चार्जिंग अभी फर्स्ट स्टेज में है। वायरलेस चार्जिंग का क्रेज सबसे पहले iPhone 8 सीरीज के आने के बाद से बाजार में देखा गया है।

OnePlus 7 specs wireless charging support is not coming soon | OnePlus 7 में नहीं मिलेगा ये खास फीचर, CEO लाउ ने बताई ये वजह

OnePlus 7

Highlightsलाउ ने बताया कि वनप्लस की चार्जिंग एक बेहतरीन चार्जिंग टेक्नोलॉजी हैअपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 7 में नया फीचर वायरलेस चार्जिंग मौजदू नहीं होगावायरलेस चार्जिंग का क्रेज सबसे पहले iPhone 8 सीरीज के आने के बाद से बाजार में देखा गया है

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस अपने आने वाले OnePlus 7 में वायरलेस चार्जिंग को शामिल नहीं करेगी। वनप्लस के सीईओ पेटे लाउ का मानना है कि वायरलेस चार्जिंग अभी नई टेक्नोलॉजी है। साथ इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 7 में यह नया फीचर मौजदू नहीं होगा। यानी कि OnePlus 7 में वायरलेस चार्जिंग फीचर देखने को नहीं मिलेगा। लाउ ने इस बात की पुष्टि सीनेट से बातचीत में की है। 

लाउ ने सीनेट को बताया कि वनप्लस की चार्जिंग एक बेहतरीन चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। वायरलेस चार्जिंग अभी फर्स्ट स्टेज में है। वायरलेस चार्जिंग का क्रेज सबसे पहले iPhone 8 सीरीज के आने के बाद से बाजार में देखा गया है।

इसके बाद से ही ये कहा जा रहा था कि वनप्लस जल्द ही इस फीचर को अपने आने वाले स्मार्टफोन में पेश करेगा। कंपनी के सीईओ लाउ का कहना है कि कंपनी वायरलेस चार्जिंग पर काम कर रही है, जिससे ये बिना गर्म हुए फोन को चार्ज कर सके। हालांकि लाउ ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस फीचर को कब तक स्मार्टफोन में शामिल किया जाएगा।

OnePlus 7
OnePlus 7

लाउ ने इसी इवेंट के दौरान Cnet से कंफर्म किया है कि OnePlus 7 वायरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट नहीं करेगा। उन्होंने कहा, 'वनप्लस की चार्जिंग सबसे बेहतरीन टेक्नॉलजीस में से एक है। वायरलेस चार्जिंग इससे कहीं पीछे है।'

बता दें कि वनप्लस अपने स्मार्टफोन में अपना क्विक चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसके अगले स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा। हालांकि इस स्मार्टफोन की अन्य जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं। वनप्लस के अगले फोन में एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सिजन ओएस मिल सकता है। हाल में आई एक लीक रिपोर्ट में कहा गया था कि वनप्लस 7 में पॉप सेल्फी कैमरा और ऑल डिस्प्ले फ्रंट होगा।

Web Title: OnePlus 7 specs wireless charging support is not coming soon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे