OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग शुरू, सिर्फ 1000 रुपये में करें बुक
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 4, 2019 10:40 IST2019-05-04T10:40:34+5:302019-05-04T10:40:34+5:30
वनप्लस 7 प्रो की प्री-बुकिंग शुक्रवार को शुरू हो चुकी है। ग्राहकों को प्री-बुकिंग करने पर 15,000 रुपये की स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी मिलेगी। बता दें कि फिलहाल अमेजन पर OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू की गई है, वहीं 4 मई से इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

OnePlus 7 Pro Pre-order Start in India via Amazon
चीनी कंपनी OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro को भारत में 14 मई को लॉन्च करने वाली है। वनप्लस 7 प्रो की प्री-बुकिंग भी भारत में शुरू कर दी गई है। फिलहाल फोन को लॉन्च होने में काफी समय है। कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा कि इच्छुक ग्राहक Amazon India की वेबसाइट पर जाकर OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
वनप्लस 7 प्रो की प्री-बुकिंग शुक्रवार को शुरू हो चुकी है। ग्राहकों को प्री-बुकिंग करने पर 15,000 रुपये की स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी मिलेगी। बता दें कि फिलहाल अमेजन पर OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू की गई है, वहीं 4 मई से इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग के लिए कंपनी ने SBI के साथ पार्टनरशिप की है और एसबीआई के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फोन को बुक करने वाले ग्राहकों को कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
इस तरह करें OnePlus 7 Pro
वनप्लस 7 प्रो को प्री-बुकिंग करने के लिए ग्राहकों को 1000 रुपये का OnePlus 7 सीरीज अमेजन पे ईमेल गिफ्ट कार्ड 8 मई से पहले खरीदना होगा। गिफ्ट कार्ड को 3 मई दोपहर 12 बजे से 7 मई की रात 11:59 मिनट तक खरीदा जा सकता है। कंपनी ग्राहकों को गिफ्ट कार्ड उनके ईमेल पर भेजेगी। इसे स्मार्टफोन खरीदने के दौरान रीडीम किया जा सकता है।
इसके अलावा फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी पाने के लिए प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को वनप्लस 7 प्रो को पहली सेल शुरू होने के 60 घंटे के अंदर खरीदना होगा। स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी 6 महीने की है। इसके बाद कंज़्यूमर को OnePlus केयर ऐप डाउनलोड करके 30 दिन के अंदर रजिस्टर करना होगा।
Buttery smooth. #OnePlus7Series launching May 14. https://t.co/ViZaz4Mn5Mpic.twitter.com/xxXs8GslmU
— OnePlus (@oneplus) April 28, 2019
कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग वनप्लस स्टोर्स, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स में 8 मई से होगी। इन स्टोर्स में फोन को बुक करने के लिए ग्राहकों को 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। यहां भी प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहक मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी पाएंगे।
गौर करने वाली बात है कि मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी के लिए OnePlus प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर 750 रुपये चार्ज करेगी।
बता दें कि कंपनी 14 मई को एक इवेंट आयोजित करने वाली है जहां OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
यह है लीक स्पेसिफिकेशंस
| मॉडल | वनप्लस 7 | वनप्लस 7 प्रो |
| ओएस | एंड्रॉयड पाई विद ऑक्सीजन ओएस | एंड्रॉयड पाई विद ऑक्सीजन ओएस |
| डिस्प्ले | 6.2 इंच, AMOLED, 60 Hz,फुल एचडी+ | 6.64 इंच, AMOLED, 90 Hz,फुल एचडी+ |
| प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 855 | स्नैपड्रैगन 855 |
| रैम | 6GB | 10GB |
| रियर कैमरा 1 | 48 MP | 48 MP |
| रियर कैमरा 2 | टेलीफोटो | टेलीफोटो |
| रियर कैमरा 3 | - | अल्ट्रा वाइड एंगल |
| फ्रंट कैमरा | नॉच में | पॉप कैमरा |
| बैटरी | 4,150 mAh | 4,000 mAh |
| चार्जिंग | 30W चार्जर, यूएसबी-सी | 30W चार्जर, यूएसबी-सी |
| फिंगरप्रिंट स्कैनर | अंडर-डिस्प्ले | अंडर-डिस्प्ले |
| डायमेंशन | 157.7 x 74.8 x 8.1एमएम | 162.6 x 76 x 8.8एमएम |
