OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग शुरू, सिर्फ 1000 रुपये में करें बुक

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 4, 2019 10:40 IST2019-05-04T10:40:34+5:302019-05-04T10:40:34+5:30

वनप्लस 7 प्रो की प्री-बुकिंग शुक्रवार को शुरू हो चुकी है। ग्राहकों को प्री-बुकिंग करने पर 15,000 रुपये की स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी मिलेगी। बता दें कि फिलहाल अमेजन पर OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू की गई है, वहीं 4 मई से इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

OnePlus 7 Pro Pre-order Start in India via Amazon, get free one screen replacement worth ₹15,000  | OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग शुरू, सिर्फ 1000 रुपये में करें बुक

OnePlus 7 Pro Pre-order Start in India via Amazon

Highlights14 मई को लॉन्च होगा OnePlus 7 Proस्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं OnePlus 7 और OnePlus 7 Proवनप्लस 7 प्रो में तीन रियर कैमरे और पॉप-सेल्फी कैमरा होगा

चीनी कंपनी OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro को भारत में 14 मई को लॉन्च करने वाली है। वनप्लस 7 प्रो की प्री-बुकिंग भी भारत में शुरू कर दी गई है। फिलहाल फोन को लॉन्च होने में काफी समय है। कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा कि इच्छुक ग्राहक Amazon India की वेबसाइट पर जाकर OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

वनप्लस 7 प्रो की प्री-बुकिंग शुक्रवार को शुरू हो चुकी है। ग्राहकों को प्री-बुकिंग करने पर 15,000 रुपये की स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी मिलेगी। बता दें कि फिलहाल अमेजन पर OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू की गई है, वहीं 4 मई से इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

Oneplus 7 pro

स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग के लिए कंपनी ने SBI के साथ पार्टनरशिप की है और एसबीआई के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फोन को बुक करने वाले ग्राहकों को कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

इस तरह करें OnePlus 7 Pro

वनप्लस 7 प्रो को प्री-बुकिंग करने के लिए ग्राहकों को 1000 रुपये का OnePlus 7 सीरीज अमेजन पे ईमेल गिफ्ट कार्ड 8 मई से पहले खरीदना होगा। गिफ्ट कार्ड को 3 मई दोपहर 12 बजे से 7 मई की रात 11:59 मिनट तक खरीदा जा सकता है। कंपनी ग्राहकों को गिफ्ट कार्ड उनके ईमेल पर भेजेगी। इसे स्मार्टफोन खरीदने के दौरान रीडीम किया जा सकता है।

इसके अलावा फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी पाने के लिए प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को वनप्लस 7 प्रो को पहली सेल शुरू होने के 60 घंटे के अंदर खरीदना होगा। स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी 6 महीने की है। इसके बाद कंज़्यूमर को OnePlus केयर ऐप डाउनलोड करके 30 दिन के अंदर रजिस्टर करना होगा।


कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि OnePlus 7 Pro की प्री-बुकिंग वनप्लस स्टोर्स, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स में 8 मई से होगी। इन स्टोर्स में फोन को बुक करने के लिए ग्राहकों को 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। यहां भी प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहक मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी पाएंगे।

गौर करने वाली बात है कि मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी के लिए OnePlus प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर 750 रुपये चार्ज करेगी।

बता दें कि कंपनी 14 मई को एक इवेंट आयोजित करने वाली है जहां OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

यह है लीक स्पेसिफिकेशंस

मॉडलवनप्लस 7वनप्लस 7 प्रो
ओएसएंड्रॉयड पाई विद ऑक्सीजन ओएसएंड्रॉयड पाई विद ऑक्सीजन ओएस
डिस्प्ले6.2 इंच, AMOLED, 60 Hz,फुल एचडी+6.64 इंच, AMOLED, 90 Hz,फुल एचडी+
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 855स्नैपड्रैगन 855
रैम6GB10GB
रियर कैमरा 148 MP48 MP
रियर कैमरा 2टेलीफोटोटेलीफोटो
रियर कैमरा 3-अल्ट्रा वाइड एंगल
फ्रंट कैमरानॉच मेंपॉप कैमरा
बैटरी4,150 mAh4,000 mAh
चार्जिंग30W चार्जर, यूएसबी-सी30W चार्जर, यूएसबी-सी
फिंगरप्रिंट स्कैनरअंडर-डिस्प्लेअंडर-डिस्प्ले
डायमेंशन157.7 x 74.8 x 8.1एमएम162.6 x 76 x 8.8एमएम

Web Title: OnePlus 7 Pro Pre-order Start in India via Amazon, get free one screen replacement worth ₹15,000 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे