लॉन्च से पहले एक बार फिर सामने आई OnePlus 6T की तस्वीरें, लीक हुए स्पेसिफिकेशंस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 27, 2018 05:55 PM2018-10-27T17:55:40+5:302018-10-27T17:55:40+5:30

जाने-माने भारतीय टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट कर आने वाले स्मार्टफोन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन लीक की है। लीक हुई तस्वीर में रेंडर में स्क्रीन अनलॉक और डिस्प्ले पर Never Settle लिखा नजर आ रहा है।

OnePlus 6T Images, Specifications Leaked Again: everything else we know about it | लॉन्च से पहले एक बार फिर सामने आई OnePlus 6T की तस्वीरें, लीक हुए स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 6T Images, Specifications Leaked Again

HighlightsOnePlus 6T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगास्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और एड्रेनो 630 जीपीयू से लैस हो सकता है वनप्लस 6टी6.41 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है वनप्लस 6टी में

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर: चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं चल रही है। आने वाले वनप्लस 6टी के स्पेसिफिकेशन लगातार ऑनलाइन लीक हो रही है। कंपनी OnePlus 6T को ग्लोबली 29 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्च से ठीक पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6टी की एक बार फिर से तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन सामने आई है।

जाने-माने भारतीय टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट कर आने वाले स्मार्टफोन की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन लीक की है। लीक हुई तस्वीर में रेंडर में स्क्रीन अनलॉक और डिस्प्ले पर Never Settle लिखा नजर आ रहा है। ईशान ने दो अलग-अलग ट्वीट किए हैं, पहले ट्वीट में उन्होंने स्पेसिफिकेशन और कुछ मिनट बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने OnePlus 6T के फोटोज शेयर किए है।



लीक हुई जानकारी के मुताबिक, वनप्लस 6टी में फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया जाएगा। साथ ही फोन में पतला बेजल और वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन मौजूद होने की बात कही है। वनप्लस 6टी में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86 प्रतिशत और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल हो सकता है। OnePlus 6T को भारत में 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 6T के अनुमानित स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिए जाने की उम्मीद है। साथ में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज होगी। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि OnePlus 6T इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ आएगा और इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं होगा। ड्यूल-सिम OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 ओरियो पर चलेगा।

OnePlus 6T में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी फीचर दिए जाएंगे। स्मार्टफोन में 3,700 एमएएच की बैटरी हो सकती है। पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का। स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। बता दें कि यह सभी जानकारी लीक रिपोर्ट के आधार पर है, कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Web Title: OnePlus 6T Images, Specifications Leaked Again: everything else we know about it

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे