अमेरिका: अब ट्विटर पर दिखेगा भांग व गांजा का एड, ऐसे विज्ञापन दिखाने वाला Twitter बना दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

By आजाद खान | Published: February 16, 2023 01:29 PM2023-02-16T13:29:18+5:302023-02-16T13:40:52+5:30

आपको बता दें कि ट्विटर के अलावा जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, वे सब भांग व गांजा के विज्ञापन नहीं चलाते है। वे सब "नो कैनबिस विज्ञापन नीति" का पालन करते है।

now cannabis and hemp ads shown to American Twitter users company became world 1st social media platform to allow | अमेरिका: अब ट्विटर पर दिखेगा भांग व गांजा का एड, ऐसे विज्ञापन दिखाने वाला Twitter बना दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsट्विटर ने भांग व गांजा को लेकर एक नया एलान किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा है कि वह अपने मंज पर भांग व गांजा के एड की अनुमति देता है। ऐसे में कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि वह उन ब्रैंड को ही इसकी इजाजत देता जिनके पास इसके बिक्री करने के लाइसेंस है।

वाशिंगटन डीसी:ट्विटर ने बुधवार को अपने प्लेटफॉर्म पर कैनबिस यानी गांजा के प्रचार की अनुमति दे दी है। हालांकि यह अनुमति अभी केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के कंपनियों को ही दी है। ऐसे में ट्विटर ने इस एलान के बाद ऐसा करने वाला दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है। 

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी और प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर इसकी इजाजत नहीं है। ट्विटर के अलावा सभी सोशल मीडिया पर कैनबिस यानी गांजा के विज्ञापन की मंजूरी नहीं है। 

क्या है पूरा एलान

बता दें कि जब से टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, वे कुछ न कुछ इसमे बदलाव करते रहते है जिसके लिए उनकी कभी तारीफ होती है तो कभी उनकी आलोचना भी की जाती है। ऐसे में ट्विटर ने कल एक एलान किया है और इसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अमेरिका में कैनबिस कंपनियों को अपने ब्रांड और प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने की इजाजत दे दी है। 

कैनबिस जिसे हम आम भाषा में मारिजुआना, गांजा और भांग कहते है एक प्सैकोएक्टिव ड्रग है जिसे औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका के 21 राज्य में कैनबिस के बिक्री पर कोई रोक नहीं है और धीरे-धीरे बाकी के राज्य भी इस पर लगे बैन को हटा रहे है। ऐसे में ट्विटर को 21 राज्यों के कैनबिस के ब्रैंड और इसके ग्राहक पर नजर और इन्हें देने की छूट देकर इनसे अच्छा मुनाफा कमाना चाहती है। 

21 साल से ज्यादा उम्र वालों को ही दिखेंगे एड्स

ट्विटर का कहना है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर उन कैनबिस के ब्रैंड को एड्स चलाने व इसे मार्केटिंग करने की इजाजत नहीं देगी जिनके पास कैनबिस के बिक्री के लाइसेंस नहीं है। यही नहीं ट्विटर ने यह भी इन कंपनियों को कह दिया है कि वे केवल 21 साल से ज्यादा उम्र वाले ग्राहकों की ही टारगेट करेगी। 

गौर करने वाली बात यह है कि दुनिया की अन्य बड़ी और छोटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यहां कैनबिस की मार्केटिंग व प्रोमोश्न की इजाजत नहीं देती है। ये प्लेटफॉर्म "नो कैनबिस विज्ञापन नीति" का पालन करती है जो अपने यहां कैनबिस की मार्केटिंग व प्रोमोश्न को बैन कर रखा है। ऐसे में इन कैनबिस की कंपनियों को प्रमोट करने का नया प्लेफॉर्म ट्विटर द्वारा दिया जा रहा है। 

Web Title: now cannabis and hemp ads shown to American Twitter users company became world 1st social media platform to allow

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे