लाइव न्यूज़ :

Nokia 5.1 Plus आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध, पहली सेल में मिलेंगे ढेरों ऑफर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 1, 2018 11:19 IST

Nokia 5.1 Plus First Sale Today on Flipkart: Nokia 5.1 Plus के खासियत की अगर बात करें तो फोन में आईफोन X जैसी नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5.86 इंच की स्क्रीन मौजूद है।

Open in App
ठळक मुद्देNokia 5.1 Plus में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप हैनोकिया 5.1 प्लस में आईफोन X जैसी नॉच डिस्प्ले दी गई हैफोन की सेल दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर:नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 5.1 Plus को आज यानी कि 1 अक्टूबर को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की सेल दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी। कंपनी ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में फोन की कीमत पर से पर्दा उठाया है। कंपनी ने फोन की कीमत 10,999 रुपये रखी है। नोकिया 5.1 प्लस की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी।

Nokia 5.1 Plus के खासियत की अगर बात करें तो फोन में आईफोन X जैसी नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5.86 इंच की स्क्रीन मौजूद है।

नोकिया 5.1 प्लस पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो पहली सेल में फोन को खरीदने पर ग्राहकों को कई ऑफर्स मिलेंगे। यूजर अगर मास्टर कार्ड से पहला पेमेंट करें तो फोन पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही ऐक्सिस बैंक बज कार्ड से पेमेंट करने पर फोन पर 10% छूट मिलेगी। फोन को खरीदने पर पार्टनर ऑफर के तहत Airtel 1800 रुपये के कैशबैक के साथ 240GB तक हाई स्पीड डेटा दे रहा है। इसके लिए ग्राहक को अपने एयरटेल नंबर पर 199/249/448 रुपये से राीचार्ज करना होगा।

Nokia 5.1 Plus स्पेसिफिकेशन

नोकिया 5.1 प्लस में 5.86 इंच का फुल-एचडी+ (720×1520 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और यह डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी3 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आने वाला यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो से लैस है। Nokia 5.1 Plus में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है और दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। फोन 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। नोकिया ब्रांड के अन्य स्मार्टफोन की तरह इस फोन भी एंड्रॉयड पी अपडेट दिए जाने का वादा है।

Nokia 5.1 Plus में पिछले हिस्से पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, वो भी वर्टिकल पोजीशन में। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है यह फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। इसके साथ जुगलबंदी में मौजूद है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड लेंस। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह 80.4 डिग्री एंगल ऑफ व्यू के साथ आता है। हैंडसेट की बैटरी 3060 एमएएच की है।

कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एफएम रेडियो शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.51x71.98x8.096 मिलीमीटर है।

टॅग्स :नोकियाएचएमडी ग्लोबलफ्लिपकार्टस्मार्टफोनसेल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारत्योहारी मांग 23-25 ​​प्रतिशत तक बढ़ी, अमेजन ने कहा-2 दिन में 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहक, फ्लिपकार्ट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारफ्लिपकार्ट भारत में 2.2 लाख से ज़्यादा रोज़गार के अवसर पैदा करेगा, महिलाओं और LGBTQIA+ एसोसिएट्स की भर्ती में वृद्धि

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

कारोबारग्राहकों को सीधे ऋण देने का रास्ता साफ?, ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट को एनबीएफसी लाइसेंस

कारोबारAditya Birla exits Flipkart News: 587.71 करोड़ रुपये में डील, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल से बाहर फ्लिपकार्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया