MWC 2019: दुनिया का पहला 5 कैमरे वाला Nokia 9 PureView आया सामने, इतनी कीमत पर होगी बिक्री
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 25, 2019 10:53 IST2019-02-25T10:53:46+5:302019-02-25T10:53:46+5:30
नोकिया ने दुनिया का पहला 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन Nokia 9 PureView को लॉन्च किया है। HMD Global ने Nokia 9 PureView में 12-12 मेगापिक्सल के 5 कैमरे दिए हैं।

Nokia 9 PureView 5 rear camera launched
बर्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में नोकिया ने दुनिया का पहला 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन Nokia 9 PureView को लॉन्च किया है। कंपनी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 5 रियर कैमरे से लैस है। नोकिया 9 प्योरव्यू स्मार्टफोन गूगल एंड्रॉयड वन पर काम करता है। कैमरे के अलावा फोन के दूसरे खास फीचर्स में 5.99 इंच 2K स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम शामिल हैं।
Nokia 9 PureView फोन में है 5 रियर कैमरे
नोकिया 9 प्योरव्यू फोन की सबसे खास बात इसका कैमरा है। नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने Nokia 9 PureView में 12-12 मेगापिक्सल के 5 कैमरे दिए हैं। इस पांच कैमरे को ज़ाइस सर्टिफाइड लेंस के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए फोन में 3 कैमरे मोनोक्रोम हैं जो कि ब्लैक एंड व्हाइट फोटो क्लिक करने में मददगार होगा। जबकि बाकि दो कैमरे फुल कलर वाले है।
जब भी कोई यूजर कैमरा इस्तेमाल करेगा, पांचों लेंस काम करने लगेंगे। इसके बाद फोन इन सभी तस्वीरों को मिलाकर एक तस्वीर बनाता है। वहीं, फोन नोकिया 9 प्योरव्यू में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Nokia 9 PureView के कैमरा सिस्टम को Light के साथ पार्टनरशिप में डेवलप किया गया है।
Nokia 9 में है 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज
फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ (1440x2960 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। Nokia 9 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। बैटरी 3,320 एमएएच की है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा कंपनी ने वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। नोकिया 9 प्योरव्यू आईपी67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
Nokia 9 PureView आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें नेक्स्ट जेनरेशन प्रो कैमरा यूजर इंटरफेस है।
Nokia 9 PureView की कीमत और उपलब्धता
एचएमडी ग्लोबल के मुताबिक, नोकिया 9 प्योरव्यू की कीमत 699 डॉलर (करीब 49,700 रुपये) होगी। फोन को चुनिंदा बाजार में मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इस फोन को भारत में उपलब्ध कराए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया है।


