Motorola P30 Note स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें खासियत

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 3, 2018 17:12 IST2018-09-03T17:12:03+5:302018-09-03T17:12:03+5:30

Motorola P30 Note थोड़ा प्रीमियम और महंगा स्मार्टफोन है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। फोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

Motorola P30 Note Launched With 5,000mAh Battery, KNow Price, Specifications | Motorola P30 Note स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें खासियत

Motorola P30 Note स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें खासियत

HighlightsMotorola P30 Note एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ज़ेडयूआई 4.0 पर चलता हैफोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई हैMotorola P30 Note की कीमत करीब 20,700 रुपये से शुरू

नई दिल्ली, 3 सितंबर:लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में Motorola P30 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। जिसके बाद कंपनी ने अब एक और नया स्मार्टफोन Motorola P30 Note को चीनी बाजार में पेश किया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन दिखने में मोटोरोला पी30 की तरह ही है। हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन में कुछ अंतर है। बता दें कि यह मोटोरोला पी सीरीज का दूसरा हैंडसेट है। 

देखा जाए तो Motorola P30 Note थोड़ा प्रीमियम और महंगा स्मार्टफोन है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। फोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ ही यह ट्रिपल कार्ड ट्रे के साथ आता है। वही, माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है।

Motorola P30 Note की कीमत

चीनी बाजार में Motorola P30 Note के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,700 रुपये) रखी गई है। जबकि 6 जीबी रैम वेरिएंट को 2,299 चीनी युआन (करीब 23,800 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को मर्करी ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। मोटोरोला पी30 नोट वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है। स्मार्टफोन में फ्रंट पर डिस्प्ले नॉच है और मोटोरोला का लोगो निचले हिस्से पर है।

Motorola P30 Note स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला पी30 नोट में 6.2 इंच का (2246x1080 पिक्सल) फुल-एचडी+ 2.5 कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। फोन में रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी और 6 जीबी। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। ड्यूल सिम Motorola P30 Note एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित जेडयूआई 4.0 पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो मोटोरोला पी30 नोट में बैक साइड में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह f/1.8 अपर्चर वाला सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वही, फोन के फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। यह f/2.0 अपर्चर वाला है। मोटोरोला पी30 नोट की बैटरी 5,000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156x76x8.39 मिलीमीटर है और वजन 198 ग्राम।

Web Title: Motorola P30 Note Launched With 5,000mAh Battery, KNow Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे