Moto के इस धांसू स्मार्टफोन पर हुई 7000 रुपये की भारी कटौती, जानें नई कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 29, 2018 04:04 PM2018-09-29T16:04:35+5:302018-09-29T16:10:14+5:30

Moto X4 Smartphone Price Cut Down of Rs. 7000 in India: मुंबई के मशहूर महेश टेलीकॉम ने जानकारी दी है कि Moto X4 की कीमत में 7,000 रुपये की भारी कटौती की गई है।

Moto X4 Smartphone Price Cut Down of Rs. 7000 in India | Moto के इस धांसू स्मार्टफोन पर हुई 7000 रुपये की भारी कटौती, जानें नई कीमत

Moto के इस धांसू स्मार्टफोन पर हुई 7000 रुपये की भारी कटौती, जानें नई कीमत

HighlightsMoto X4 की कीमत में 7,000 रुपये की भारी कटौतीयह कटौती मोटो एक्स4 के 3 जीबी रैम वेरिएंट पर हुईकटौती के बाद इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा

नई दिल्ली, 29 सितंबर: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Motorola ने अपने बजट स्मार्टफोन Moto X4 की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ने मोटो एक्स4 को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। फरवरी 2018 में मोटो एक्स4 की बिक्री शुरू हुई थी जिसके बाद मई 2018 में इस फोन को बिक्री के लिए Amazon पर उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि लॉन्चिंग के समय इस स्मार्टफोन को 20,999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया था। इस कीमत पर फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।

मुंबई के मशहूर महेश टेलीकॉम ने जानकारी दी है कि Moto X4 की कीमत में 7,000 रुपये की भारी कटौती की गई है। इससे पहले मोटो एक्स4 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये थी लेकिन कटौती के बाद इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

मोटो X4 के स्पेसिफिकेशन

मोटो X4 में 5.2 इंच की आईपीएस एलसीडी (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है। स्टोरोज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो फोन के ड्यूल कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/2.0, ड्यूल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कैमरे में लैंडमार्क, क्यूआर कोड, पैनोरमा, स्लो-मोशन वीडियो और बेस्ट शॉट जैसे फीचर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 व सेल्फी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट सेंसर सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटिफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड से लैस है।

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि 15 वॉट का टर्बोपावर चार्जर फोन को 15 मिनट में ही 6 घंटे की बैटरी लाइफ जितना चार्ज कर देगा। फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर हैं।

 

English summary :
Moto X4 Smartphone Price Cut Down of Rs. 7000 in India: Smartphone maker company Motorola has made a huge cut down the price of its budget smartphone Moto X4. The company launched the Moto X4 in November last year. After the sale of Moto X4 in February 2018, this phone was made available on Amazon for sale in May 2018.


Web Title: Moto X4 Smartphone Price Cut Down of Rs. 7000 in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे