Moto G6 Plus भारत में आज देगा दस्तक, बड़ा डिस्प्ले और तगड़े प्रोसेसर के साथ ये हो सकती है कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 10, 2018 10:48 AM2018-09-10T10:48:34+5:302018-09-10T14:49:12+5:30

Moto G6 Plus के पहले ही कंपनी ने भारत में Moto G6 और Moto G6 Play को लॉन्च कर दिया है।

Moto G6 Plus launch in India today with Big display and Fast Processor | Moto G6 Plus भारत में आज देगा दस्तक, बड़ा डिस्प्ले और तगड़े प्रोसेसर के साथ ये हो सकती है कीमत

Moto G6 Plus भारत में आज देगा दस्तक, बड़ा डिस्प्ले और तगड़े प्रोसेसर के साथ ये हो सकती है कीमत

Highlightsस्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है मोटो जी6 प्लसइसके रियर पर 12 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप हैMoto G6 Plus में 5.93 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है

नई दिल्ली, 10 सितंबर:स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला आज भारत में अपना लेटेस्ट मिडरेंज डिवाइस Moto G6 Plus को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 1 महीने पहले मोटो जी6 प्लस से जुड़ा एक टीजर जारी किया था। Moto G6 Plus के पहले ही कंपनी ने भारत में Moto G6 और Moto G6 Play को लॉन्च कर दिया है। मोटो जी6 प्लस की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो इसमें बड़ा डिस्प्ले और फास्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

फोन के टीजर को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि Moto G6 Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC, 3जीबी/4जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद हो सकती है। साथ ही फोन में डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1080 x 2160 और 5.99-इंच फुल एचडी + डिस्प्ले दिया जा सकता है। अगर आप फोन के लॉन्च इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो मोटोरोला इंडिया के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर जा कर देख सकते हैं।


Moto G6 Plus की कीमत

Motorola ने अभी तक Moto G6 Plus के भारतीय कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि ग्लोबली कीमत को देखते हुए इसे EUR 299 (लगभग 24,400 रुपये) में पेश किए जाने की उम्मीद है। ब्राजील में इस डिवाइस को इंडिगो और गोल्ड कलर वेरियंट में पेश किया गया था। 

Moto G6 Plus के स्पेसिफिकेशन्स 

मोटो जी6 प्लस में 5.93 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 508 जीपीयू और 4 जीबी रैम है। मोटो जी6 प्लस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और दूसरे स्टैंडर्ड सेंसर दिए गए हैं।

कैमरे की बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/1.7 और 78-डिग्री लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/1.7 व 78 डिग्री लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 और 80 डिग्री लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। मोटो जी6 प्लस में रियर पर ड्यूल-टोन, ड्यूल-लेंस एलईडी फ्लैश है जबकि फ्रंट में एक सेल्फी फ्लैश दिया गया है।

हैंडसेट ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। मोटो जी6 प्लस में 3200 एमएएच बैटरी है जो मोटोरोला के टर्बोपावर अडेप्टर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 15 मिनट की चार्जिंग में ही 7 घंटे तक की लाइफ दे सकती है।

English summary :
Smartphone company Motorola is launching its latest midrange smartphone Moto G6 Plus in India today. The company released a teaser of Moto G6 Plus a month ago. Moto G6 Plus has already launched Moto G6 and Moto G6 Play in India. Moto G6 Plus's most important feature is it's large display size (5.99 inch Full HD+ display) and fast processor (2.2 GHz Octa-core Snapdragon 630 processor), which has been used in the Motorola's latest smartphone.


Web Title: Moto G6 Plus launch in India today with Big display and Fast Processor

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे