शानदार फीचर्स के साथ Moto 1s हुआ लॉन्च, वॉटर रेसिस्टेंस फीचर और 4जीबी रैम से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 18, 2018 04:41 PM2018-05-18T16:41:44+5:302018-05-18T16:41:44+5:30

Moto 1s की खास बात, हैंडसेट में 5.7 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिए गए हैं। साथ ही यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है।

Moto 1s Launched With Dual Camera, 5.7 inch Display, 4GB RAM | शानदार फीचर्स के साथ Moto 1s हुआ लॉन्च, वॉटर रेसिस्टेंस फीचर और 4जीबी रैम से लैस

शानदार फीचर्स के साथ Moto 1s हुआ लॉन्च, वॉटर रेसिस्टेंस फीचर और 4जीबी रैम से लैस

HighlightsMoto 1s लॉन्च, 18:9 डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में है 4 जीबी रैमMoto G6 जैसा लुक लेकर आया है नया मोटो 1एस

नई दिल्ली, 18 मई: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Motorola ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto 1s को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है। इस फोन का लुक काफी हद तक कंपनी के पुराने फोन Moto G6 जैसा है, जिसे इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया है। बता दें कि फोन को फिलहाल चीन के बाजार में उपलब्ध कराया गया है।

स्मार्टफोन की खास बात, हैंडसेट में 5.7 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिए गए हैं। साथ ही यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। Moto 1s में ड्यूल कैमरा सेटअप है। ग्लास बैक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और 3000 एमएएच की बैटरी इस फोन को और खास बनाती है। बता दें कि कंपनी ने चीनी साइट वीबो के जरिए मोटो 1एस के लॉन्चिंग की खबर दी है। यह डिवाइस ब्लू व चारलोटे पाउडर रंग वेरिएंट में आएगा।

इसे भी पढ़ें: Jio Postpaid, Airtel, Vodafone या Idea, जानें कौन सा प्लान आपके लिए है बेहतर

Moto 1s की कीमत

इसकी कीमत 1,499 चीनी युआन (15,900 रुपये के करीब) है। फोन को लेनोवो की ऑनलाइन शॉप के ज़रिए खरीदा जा सकता है। साथ ही मोटो स्टोर पर भी यह उपलब्ध होगा। बिक्री अभी सिर्फ चीन में ही शुरू हुई है। भारत में इसकी कीमत व उपलब्धता को लेकर कोई ख़ास जानकारी नहीं दी गई है।

Moto 1s के स्पेसिफिकेशन

फोन में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले। Moto 1s में काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। Moto 1s में 4 जीबी रैम दिए गए हैं। ड्यूल सिम वाला Moto 1s एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है।

Moto 1s के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जो 12+5 मेगापिक्सल वाला है। बैकग्राउंड ब्लर, बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट, टाइम लैप्स, ब्लैक एंड व्हाइट जैसे फीचर कैमरे में जोड़े गए हैं। फ्रंट की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें: Reliance Jio यूजर्स को कंपनी ने दिया नया तोहफा, साढ़े छह करोड़ लोगों को मिलेगा यह फायदा

Moto 1s में 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई का सपोर्ट है। पर्याप्त सेंसर के साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन का वज़न 168 ग्राम है। इस पर वॉटर रेसिस्टेंस स्प्लैश-प्रूफ कोटिंग भी दी गई है।

Web Title: Moto 1s Launched With Dual Camera, 5.7 inch Display, 4GB RAM

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे