नई दिल्ली, 21 फरवरी। सोशल मीडिया पर सुबह से ही मोबाइल नंबर के 13 डिजिट होने की खबरें वायरल हो रही है। जिसमें कहा जा रहा था कि अब आपका मोबाइल नंबर 10 के बजाय 13 डिजिट का हो जाएगा। लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं होगा। ये बात पूरी तरह से अफवाह है। रिपोर्ट के मुताबिक आम लोगों के मोबाइल नंबरों पर किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। ट्वविटर और फेसबुक पर इस बात को लेकर BSNL की ओर से एक लेटर भी जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: BSNL के ये दो प्लान Jio और Airtel को देंगे कड़ी टक्कर, यूजर्स को कम कीमत पर मिलेंगी सुविधाएं
दरअसल, बुधवार को दिन से ही सोशल मीडिया में खबर चल रही थी कि 1 जुलाई से मिलने वाले सभी नए मोबाइल नंबर 13 डिजिट के होंगे। वहीं, 1 अक्टूबर 2018 से सभी यूजर्स का 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर 13 अंकों में तब्दील हो जाएगा। यह काम 31 दिसंबर 2018 तक पूरी करने की बात कही जा रही थी।
लेकिन आपको बता दें कि आपका मोबाइल नंबर पहले की तरह 10 नंबरों का ही रहेगा। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने इस संबंध में अभी तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं।
M2M कस्टमर्स के नंबर होंगे 13 डिजिट
M2M कस्टमर्स (मशीन-टू-मशीन कस्टमर्स) को 13 डिजिट के मोबाइल नंबर जारी करने को लेकर DoT ने देश में सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश में कहा गया है कि मौजूदा M2M कस्टमर्स के नंबरों को 1 अक्टूबर 2018 से 13 डिजिट में पोर्ट किए जाएंगे। यानी कि 10 मोबाइल नंबर के बजाया उन्हें 13 डिजिट वाला नंबर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus के सभी स्पेसिफिकेशंस हुए लीक
इसे पूरा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2018 दी गई है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने 8 जनवरी 2018 को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह दिशा-निर्देश सिर्फ M2M नंबर के लिए लागू हुआ है, न की यूजर्स के मोबाइल नंबर्स के लिए।
जानिए क्या होता है M2M नंबर?
अगर आपको M2M का मतलब नहीं मालूम तो बता दें कि मशीन-टू-मशीन कनेक्शन का इस्तेमाल इंटरप्राइजेज में होता है। इसका इस्तेमाल ट्रैफिक कंट्रोल और रोबोटिक्स में भी किया जाता है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए डिवाइस और सेंसर के बीच इंटरनेट के जरिए कम्यूनिकेशन किया जाता है।