वैज्ञानिकों ने बनाया सांप वाला रोबोट, दिमाग में घुसकर करेगा इलाज, वीडियो में देखें कैसे करता है काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 3, 2019 05:19 PM2019-09-03T17:19:51+5:302019-09-03T17:19:51+5:30

इस वर्मलाइक थ्रेड को Xuanhe Zhao द्वारा डेवलप किया गया है जो एमआईटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

mit Scientists create a snake robot that can slither into the brain | वैज्ञानिकों ने बनाया सांप वाला रोबोट, दिमाग में घुसकर करेगा इलाज, वीडियो में देखें कैसे करता है काम

फोटो क्रेडिट: MIT

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (MIT) के रिसर्चरों ने एक बहुत ही छोटा रोबोट बनाया है। यह रोबोट दिखने में धागे या किसी कीड़े की तरह है। इस रोबोट को ब्लड वेसेल के जरिए ब्रेन के भीतर भेजा जाता है। इस रोबोट को चुंबकीय तरीके से नियंत्रित किया जाता है और इसे ब्रेन के घुमावदार, संकरे रास्तों के लिए बनाया गया है।

इस रोबोटिक धागे को डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए एक उपकरण की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके जरिए मरीजों के ब्रेन के भीतर के ब्लॉकेज और घाव का इलाज किया जाएगा। ये एन्यूरिज्म और स्ट्रोक की वजह से होने वाले इलाजों में भी इस्तेमाल किया जाएगा।

इस वर्मलाइक थ्रेड को Xuanhe Zhao द्वारा डेवलप किया गया है जो एमआईटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका में लोगों की जान लेने और विकलांगता के मामले में पांचवें नंबर की गंभीर बीमारी है। यदि इस स्ट्रोक का 90 मिनट के भीतर इलाज हो जाए तो मरीज के जीवित रहने की संभावना 90 परसेंट बढ़ जाती है। झाओ (Zhao) ने एक बयान में कहा कि यदि हम कोई ऐसा डिवाइस डिजाइन कर सकें जो एक निश्चित सीमा के भीतर नसों के भीतर के ब्लॉकेज को खत्म कर सके तो हमेशा के लिए ब्रेन डैमेज होने से मरीज को बचाया जा सकता है।

इस डिवाइस की टेस्टिंग के लिए एक वास्तविक रोगी के ब्रेन के सिटी स्कैन का इस्तेमाल किया गया था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नसों में बहने वाले ब्लड और उसकी चिपचिपाहट का सामना करने के लिए सिलिकॉन में ब्लड जैसे ही चिपचिपे पदार्थ को भरा गया है। 

देखें वीडियो

ये उपकरण हाइड्रोजेल और बायोकम्पेटिबल मैटेरियल से बना है जिसमें अधिकांश हिस्सा पानी है। यह डिवाइस क्राउल कर सकती है, जम्प कर सकती है और एक बाल को पकड़ सकती है। इस रोबोट का कोर निकिल-टाइटेनियम से बना है जिसे निटिनॉल कहते हैं। ये दोनों ही मैटेरियल मुड़ने में सक्षम हैं और इन दोनों में ही स्प्रिंग का गुण है। ये रोबोटिक थ्रेड रबर पेस्ट से कोटेड है।   

Web Title: mit Scientists create a snake robot that can slither into the brain

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे