माइक्रोसॉफ्ट ने कहा- 'बाइटडांस ने ठुकराया प्रस्ताव, हमें नहीं बेचेगी टिकटॉक के यूएस परिचालन का अधिकार'

By विनीत कुमार | Published: September 14, 2020 07:59 AM2020-09-14T07:59:47+5:302020-09-14T08:01:44+5:30

माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि बाइटडांस ने टिकटॉक का अमेरिकी परिचालन उसे बेचने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। हालांकि, इसे लेकर टिकटॉक की ओर से फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है।

Microsoft says Bytedance will not sell TikTok America operations to it | माइक्रोसॉफ्ट ने कहा- 'बाइटडांस ने ठुकराया प्रस्ताव, हमें नहीं बेचेगी टिकटॉक के यूएस परिचालन का अधिकार'

बाइटडांस ने ठुकराया हमारा प्रस्ताव: माइक्रोसॉफ्ट (फाइल फोटो)

Highlightsबाइटडांस ने टिकटॉक के अमेरिकी परिचालन को हमें बेचने के प्रस्ताव को ठुकराया: माइक्रोसॉफ्टओरेकल को अमेरिका में तकनीकी पार्टनर चुन सकती है बाइटडांस, फिलहाल पुष्टि नहीं

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने रविवार को ये बताया कि बाइटडांस उसे टिकटॉक के यूएस ऑपरेशन का अधिकार नहीं बेचेगा। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टिकटॉक की मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस ने ओरेकल (Oracle) को अमेरिका में तकनीकी पार्टनर चुनने का फैसला किया है।

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार बाइटडांस की ओर से उसे टिकटॉक के अमेरिकी अधिकार नहीं बेचे जाने की सूचना दे दी गई है। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से बयान में कहा गया, 'हमें भरोसा था कि हमारा प्रस्ताव टिकटॉक यूजर्स के लिए अच्छा था।'

व्हाइट हाउस की ओर से बाइटडांस के अमेरिका में अधिकार बेचने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि अगर ऐसी घोषणा कंपनी की ओर से नहीं की जाती है तो अमेरिका में 29 सितंबर तक टिकटॉक पर बैन लगा दिया जाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'बाइटडांस ने हमें बताया है कि वे टिकटॉक के अमेरिकी परिचालन को माइक्रोसॉफ्ट को नहीं बेचेंगे। हमें विश्वास है कि राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा करते हुए हमारा प्रस्ताव टिकटॉक के उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छा था। हम सुरक्षा, गोपनीयता, ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सुनिश्चित करते और उच्चतम मानकों को पूरा करते। हम अब यह देखने के लिए तत्पर हैं कि इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।'

टिकटॉक ने फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट की ओर से आए बयान पर कुछ नहीं कहा है। वहीं ओरेकल की ओर से भी अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने इसी साल अगस्त के पहले हफ्ते में पुष्टि की थी कि वह चीनी कंपनी बाइटडांस से उसके लोकप्रिय वीडियो ऐप टिकटॉक की अमेरिकी शाखा को अधिग्रहीत करने की बातचीत कर रही है। साथ ही कहा कि उसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ऐसी खरीद के संबंध में सुरक्षा और सेंसरशिप को लेकर उनकी चिंताओं पर चर्चा की है। 

एक बयान में कंपनी ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट और बाइटडांस ने अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टिकटॉक की सेवा का मालिकाना हक और उसके संचालन संबंधी एक समझौता करने की अपनी मंशा को लेकर एक नोटिस दिया है। कंपनी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि यह बातचीत 15 सितंबर तक पूरी हो जाएगी। 

Web Title: Microsoft says Bytedance will not sell TikTok America operations to it

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे