Micromax Canvas 2 Plus (2018) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 16, 2018 04:58 PM2018-06-16T16:58:56+5:302018-06-16T16:58:56+5:30

माइक्रोमैक्स ने Micromax Canvas 2 Plus (2018) को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन  कैनवस 2 और कैनवस 2 प्लस के अपग्रेड वेरियंट को पेश किया है।

Micromax Canvas 2 Plus (2018) Launched With 18:9 Display, Selfie Flash: Price, Feature and Specifications  | Micromax Canvas 2 Plus (2018) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Micromax Canvas 2 Plus (2018) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

HighlightsMicromax Canvas 2 Plus (2018) में मौजूद है 18:9 आस्पेक्ट डिस्प्ले और फेस अनलॉक फीचरकंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन  कैनवस 2 और कैनवस 2 प्लस के अपग्रेड वेरियंट को पेश किया है

नई दिल्ली, 16 जून: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने Micromax Canvas 2 Plus (2018) को भारत में लॉन्च कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने अपने पुराने स्मार्टफोन  कैनवस 2 और कैनवस 2 प्लस के अपग्रेड वेरियंट को पेश किया है। कंपनी द्वारा लॉन्च की गई Micromax Canvas 2 Plus (2018) में 18:9 आस्पेक्ट डिस्प्ले और फेस अनलॉक फीचर दिया है।

स्मार्टफोन के दूसरे खासियत की अगर बात करें तो स्मार्टफोन के कैमरे में कई फीचर्स जैसे ब्यूटी मोड और टाइम लैप्स दिए गए हैं। माइक्रोमैक्स ने अपने पहले जेनरेशन वाले Canvas 2A110 को सबसे पहले नवंबर 2012 में लॉन्च किया था जबकि इसी हैंडसेट को Canvas 2 (2017) नाम से मई 2017 में दोबारा लाया गया।

ये भी पढ़ें- आपके लैपटॉप में भी नहीं होगी इतनी ज्यादा रैम, Asus ने लॉन्च किया धमाकेदार RAM वाला स्मार्टफोन

Micromax Canvas 2 (2018) की कीमत

भारतीय बाजार में माइक्रोमैक्स कैनवस 2 प्लस (2018) की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। यह फोन बिक्री के लिए सभी बड़े रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। फोन जेट ब्लैक और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है।

Micromax Canvas 2 (2018) स्पेसिफिकेशंस 

कैनवस 2 प्लस में 5.7 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन एंड्रॉयड नॉगट पर चलता है और ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम डीडीआर3 रैम है। माइक्रोमैक्स के इस फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 

स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर सेंसर है जो 80 डिग्री वाइड-ऐंगल लेंस के साथ आता है। कैमरा ब्यूटी मोड, टाइम लैप्स और वाटरमार्क जैसे मोड सपॉर्ट करता है। फोन में आगे की तरफ ब्यूटी मोड और पोर्ट्रेट मोड के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गाय है। स्मार्टफोन में कम रोशनी में बेहतर सेल्फी के लिए सेल्फी फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा, फ्रंट सेंसर ही फेस अनलॉक फीचर के तौर पर भी काम करता है।

ये भी पढ़ें- OnePlus 6 के नाम दर्ज हुआ एक नया रिकॉर्ड, इस खुशी पर कंपनी दे रही है डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच बैटरी है और यह 8 मिलीमीटर मोटाई के साथ आता है। फोन में 22 क्षेत्रीय भाषाओं के लिए सपॉर्ट दिया गया है।

Web Title: Micromax Canvas 2 Plus (2018) Launched With 18:9 Display, Selfie Flash: Price, Feature and Specifications 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे