Mi Turns 5: शाओमी सेल में आज सिर्फ 2 घंटे के लिए Xiaomi फोन और TV खरीदने का मौका
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 25, 2019 11:51 IST2019-07-25T11:51:43+5:302019-07-25T11:51:43+5:30
Mi Turns 5: शाओमी के अमेजन की सेल में ग्राहकों को 7,500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी पुराने प्रोडक्ट से एक्सचेंज करते हैं तो आपको 3000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। यह सेल 23 जुलाई से शुरू हुई थी जो कि आज 25 जुलाई तक चलेगी

Xiaomi 5th anniversary sale offers
Mi Turns 5: चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) के भारत में 5 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी के ऑफिशियल साइट Mi.com और अमेजन (Amazon) पर सेल चल रही है। यह सेल 23 जुलाई से शुरू हुई थी जो कि आज 25 जुलाई तक चलेगी। सेल के आखिरी दिन Xiaomi के स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदने का मौका है।
शाओमी के अमेजन की सेल में ग्राहकों को 7,500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी पुराने प्रोडक्ट से एक्सचेंज करते हैं तो आपको 3000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। तो आइए जानते हैं किस प्रोडक्ट पर कितनी छूट मिल रही है....
Amazon पर आयोजित Mi Sale में ग्राहक Redmi 7 को 7,999 रुपये की जगह 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। जबकि रेडमी वाई3 (Redmi Y3) पर ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट मिल रही है। Y3 के बेस वेरिएंट को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है।
अगर आप शाओमी Mi A सीरीज को खरीदने की सोच रहे हैं तो पॉपुलर स्टॉक एंड्रॉयड फोन Mi A2 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं Redmi 6A को सेल के दौरान अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। आप इसे 6,199 रुपये में सेल के दौरान खरीद पाएंगे।
अब Xiaomi Smart TV पर ऑफर्स की बात करें तो Mi TV 4C Pro 32 इंच को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 43 इंच वाली Mi TV 4A Pro को 21,999 रुपये में घर ले जा सकते हैं।
अगर आप टीवी और स्मार्टफोन को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने पर इस सेल में SBI कार्ड पर भी ऑफर दिया जा रहा है। अगर सेल के दौरान ग्राहक SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
4 बजे से 8 बजे शाम के बीच आधी कीमत में मिलेगा प्रोडक्ट
इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक बेहतरीन ऑफर दे रही है जिसके तहत आप प्रोडक्ट को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक आज शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच आधी कीमत में प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।