Nokia के A1 Plus स्मार्टफोन में हो  सकता है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 28, 2018 07:00 PM2018-06-28T19:00:52+5:302018-06-28T19:00:52+5:30

Nokia का एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन चर्चा में है। कंपनी का Nokia 9 कई महीनों से सुर्खियों बटोर रहा है। खबर है कि इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया जा सकता है।

Nokia A1 Plus may Launch at IFA 2018 with in-display fingerprint sensor, Snapdragon 845 SOC | Nokia के A1 Plus स्मार्टफोन में हो  सकता है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Nokia के A1 Plus स्मार्टफोन में हो  सकता है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Highlightsरिपोर्ट में किया गया दावा, Nokia A1 Plus में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर हैस्मार्टफोन में ओलेड पैनल होने की खबर है जिसे एलजी द्वारा बनाया जाएगा

नई दिल्ली, 28 जून:  HMD Globle की स्वामित्व कंपनी Nokia इस साल लगभग 8 स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हाल ही में इसकी जानकारी सामने आई है। कंपनी अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Nokia A1 Plus नाम से पेश कर सकती है। खबरों की मानें तो Nokia A1 Plus में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर काम करेगा। इसके अलावा, फोन के डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

वहीं, दूसरी ओर Nokia का एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन चर्चा में है। कंपनी का Nokia 9 कई महीनों से सुर्खियों बटोर रहा है। खबर है कि इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया जा सकता है। हो सकता है कि Nokia A1 Plus ही नोकिया 9 हो। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें- Google Pixel 3 और Pixel 3XL के स्पेसिफिकेशंस और फोटो हुई लीक, इस महीने हो सकते हैं लॉन्च

विनफ्यूचर की रिपोर्ट के मुताबिक, एचएमडी ग्लोबल एक फ्लैगशिप डिवाइस पर काम कर रही है, जो संभवत: Nokia A1 Plus होगा। कंपनी इसके मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन के साथ काम कर रही है। फोन को यूरोपीय बाजार में रिलीज किया जाएगा। अगर यह रिपोर्ट सच है तो आने वाला नोकिया फ्लैगशिप देश का पहला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन होगा।

इसी के साथ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Nokia A1 Plus में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मौजूद है। यह Vivo X21 UD की तरह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। स्मार्टफोन में ओलेड पैनल होने की खबर है जिसे LG द्वारा बनाया जाएगा। स्मार्टफोन Android P पर काम करेगा।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy J8 की बिक्री हुई शुरू, फ्लैश लाइट के साथ मिलेगा 16MP का फ्रंट कैमरा

अगर यह स्मार्टफोन नोकिया 9 ही है तो इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 3900 एमएएच बैटरी, 6.01 इंच डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5, ट्रिपल कैमरा सेटअप, इन-ग्लास फिंगरप्रिंट रीडर और आईपी68 रेटिंग होने की उम्मीद है। जानकारी मिली है कि स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर 41 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल और 9.7 मेगापिक्सल के सेंसर होंगे। ये कार्ल जाइस ऑप्टिक्स से लैस होंगे।

Web Title: Nokia A1 Plus may Launch at IFA 2018 with in-display fingerprint sensor, Snapdragon 845 SOC

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे