LG ने 2TB स्टोरेज वाला बजट स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 7, 2018 11:16 AM2018-05-07T11:16:51+5:302018-05-07T11:16:51+5:30

LG का यह नया फोन दिखने में कंपनी के पुराने LG X4+ से काफी हद तक मिलता है जिसे जनवरी में दक्षिण कोरियाई बाज़ार में पेश किया गया था।

LG K30 budget phone Launched in US With 5.3-Inch HD Display 4G VoLTE Support | LG ने 2TB स्टोरेज वाला बजट स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत

LG ने 2TB स्टोरेज वाला बजट स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत

HighlightsLG K30 स्मार्टफोन यूएस में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च हुआहैंडसेट दिखने में काफी हद तक LG X4+ जैसा

नई दिल्ली, 7 मई। साउथ कोरियन कंपनी एलजी ने अपने LG K30 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल यह फोन यूएस में पेश किया गया है। फोन की कीमत 225 डॉलर (करीब 15,000 रुपये) रखी गई है लेकिन यूजर्स इसे 9 डॉलर (करीब 600 रुपये) हर महीने पर 24 महीने के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर खरीद सकते हैं। LG का यह नया फोन दिखने में कंपनी के पुराने LG X4+ से काफी हद तक मिलता है जिसे जनवरी में दक्षिण कोरियाई बाज़ार में पेश किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Gmail के इन ट्रिक्स के बारे में शायद ही जानते होंगे आप, इनसे और आसान हो जाएंगे आपके काम

बता दें कि स्मार्टफोन को हफ्तेभर पहले टी-मोबाइल की साइट पर देखा गया था। हालांकि, यह साफ नहीं है कि LG इसे दूसरे स्मार्टफोन बाजारों में कब उतारेगी। लेकिन LG K30 हैंडसेट को ग्लोबल बाजार में पेश करेगी। कंपनी ने अपने K सीरीज को भारत समेत दूसरे बाजारों में पेश किए हैं।

LG K30 स्पेसिफिकेशन

LG K30 फोन में 5.3 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में काम करता है स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर। हैंडसेट में 2 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम। हैंडसेट के बैक में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। रियर कैमरा 1080 पिक्सल की वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर चलता है, जिस पर एलजी UX6.0+ स्किन दी गई है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi S2 स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगा लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

LG K30 में 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से 4जीवीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे विकल्प हैं। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। पावर देती है 2880 एमएएच की बैटरी, जिसमें फास्ट चार्जिंग दी गई है। स्पेसिफिकेशन के हिसाब से फोन  LG K10 (2018) जैसा है, जिसे फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था।  LG K10 (2018) हालांकि, एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है, जो कंपनी का के-सीरीज़ का पहला फोन है, जो एंड्रॉयड नॉगट पर चलता है।

Web Title: LG K30 budget phone Launched in US With 5.3-Inch HD Display 4G VoLTE Support

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे