Lenovo ने नए Legion लैपटॉप से उठाया पर्दा, गेमर्स के लिए होगा खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 15, 2018 07:20 AM2018-06-15T07:20:58+5:302018-06-15T07:20:58+5:30

इन लैपटॉप की खासियत ये है कि ये तीनो लैपटॉप काफी सस्ते कीमत पर उपलब्ध होगी।

Lenovo reveals new Legion gaming laptops Lenovo Y530, Y730 and Y7000 desktops just in time for E3 | Lenovo ने नए Legion लैपटॉप से उठाया पर्दा, गेमर्स के लिए होगा खास

Lenovo ने नए Legion लैपटॉप से उठाया पर्दा, गेमर्स के लिए होगा खास

नई दिल्ली, 14 जून: Lenovo अपने गेमिंग यूजर्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है। लेनोवो अब कम कीमत पर एंट्री लेवल गेमर्स के लिए Legion लैपटॉप लेकर हाजिर होने वाला है। ऐसा लग रहा है कि  E3 के कवरेज के बाद लेनोवो अब पीछे नहीं रहना चाहता है इसलिए वो एक नहीं बल्कि तीन-तीन लैपटॉप एक साथ रिलीज कर रही है। इन लैपटॉप की खासियत ये है कि ये तीनो लैपटॉप काफी सस्ते कीमत पर उपलब्ध होगी।

15 इंच का Legion Y530 लैपटॉप इसी महीने से $929.9 में उपलब्ध हो जाएगा। वहीं अगस्त के महीने में Lenovo Y7000 उपलब्ध होगी जिसकी कीमत Y530 से $30 अधीक होगी। 15 और 17 इंच वाली Lenovo Y730 सितंबर में बाजार में पेश की जाएगी। 15 इंच के लिए $1179.99 और 17 इंच के लिए $1249 कीमत तय की गई है।

ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों को टिकट के लिए नहीं करना होगा भाग-दौड़, रेलवे ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप, मिलेंगी ये सुविधाएं

डिजाइन का बात करें तो Y730 एक प्रीमियम लैपटॉप से कम नहीं है जिसमें एलुमिनियम की बॉडी दी गई है। इसके उलट  Y530 में प्लास्टिक का उपयोग किया गया है जो अगर ध्यान से देखा जाय तो साधारण लगता है। इन दोनों के बीच Y7000 में एलुमिनियम लीड और मैग्नीशियम ऐलॉय का इस्तेमाल किया गया है। इन लैपटॉप  में  Lenevo का नया लोगो देखने लायक है।

पोर्ट की बात करें तो इसमें USB 2.0, Ethernet, USB Type-C, एक मिनी डिस्प्ले, सिक्योर लॉक स्लॉट और पीछे में एक चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। लैपटॉप के साईड में हेडफोन जैक, USB 3.0 पोर्ट और Thunderbolt 3 पोर्ट पाया जा सकता है।

डिस्प्ले की बात करें तो इन लैपटॉप के बेजल 0.26 इंच के हैं। वेबकैम को फ्रेम के निचे में लगाया गया है। इन लैपटॉप का डिस्प्ले रिजोल्यूशन 1920-1080 है।

ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों को टिकट के लिए नहीं करना होगा भाग-दौड़, रेलवे ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप, मिलेंगी ये सुविधाएं

कीबोर्ड की बात करें तो इन लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड उपलब्ध नहीं होगा, हालांकि कीबोर्ड से एक व्हाइट लाईट निकलेगा जो युजर्स के लिए मददगार रहेगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये तीनों Legion के लैपटॉप  8th Gen Intel Core i5 8300U से लैंस होंगे। कयास ये लगाया जा रहा है कि इन लैपटॉप में 32 GB रैम होगा जिससे इसकी परफॉमेंस तगड़ी होगी।

Web Title: Lenovo reveals new Legion gaming laptops Lenovo Y530, Y730 and Y7000 desktops just in time for E3

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे