MWC 2018: Lava Z50 स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो के साथ लॉन्च, भारत में मार्च में होगा उपलब्ध

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 28, 2018 06:47 PM2018-02-28T18:47:38+5:302018-02-28T18:50:32+5:30

यह फोन उन शुरुआती स्मार्टफोन्स में से एक है, जो एंड्रायड ओरियो (गो संस्करण) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

Lava Z50 launches as Companys First Android Go Phone expected to Launch in March in India | MWC 2018: Lava Z50 स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो के साथ लॉन्च, भारत में मार्च में होगा उपलब्ध

MWC 2018: Lava Z50 स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो के साथ लॉन्च, भारत में मार्च में होगा उपलब्ध

Highlightsइस स्मार्टफोन के साथ दो साल की वारंटी दी जा रही हैयह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो गो एडिशन पर चलेगा।

नई दिल्ली, 28 फरवरी। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने मंगलवार को लावा Z50 लॉन्च किया। यह उन शुरुआती स्मार्टफोन्स में से एक है, जो एंड्रायड ओरियो (गो संस्करण) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किए जाने की खबर है। इस डिवाइस की कीमत करीब 5,000 रुपये है। एयरटेल की साझेदारी में 'मेरा पहला स्मार्टफोन' मुहिम के साथ यह हैंडसेट  2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

इसे भी पढे़ं: MWC 2018 में इस कंपनी ने लॉन्च की 16,000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत

Lava Z50 के फीचर्स

इस फोन के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले 2.5डी कर्व्ड कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास के साथ है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो गो एडिशन पर चलेगा।  डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसमें क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737एम प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.1 गीगाहर्ट्ज़ होगी। जुगलबंदी के लिए 1 जीबी रैम हैं।  

स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक में 5-5 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है। यह बजट फोन बुकेह मोड से भी लैस है। फोन में 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड के इस्तेमाल का तो ज़िक्र है लेकिन कितनी क्षमता तक किया जा सकता है, यह जानकारी नदारद है। लावा ज़ेड50 10 से ज्यादा भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। यह ब्लैक और गोल्ड वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन में यूट्यूब गो जैसे ऐप पहले से इंस्टाल करके दिए जाएंगे।

इसे भी पढे़ं: Google के सर्वरों पर अब Apple का आईक्लाउड डाटा

लावा इंटरनेशनल के उत्पाद प्रमुख गौरव निगम ने एक बयान में कहा, "एंड्रायड ओरियो (गो संस्करण) से संचालित लावा Z50 के साथ हम पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने जा रहे यूजर्स को तेजी से प्रोसेसिंग के लिए एक त्रुटिहीन सॉफ्टवेयर मुहैया करा रहे हैं।"

Web Title: Lava Z50 launches as Companys First Android Go Phone expected to Launch in March in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Lavaलावा