जियोफाइबर यूजर्स को 1 साल तक फ्री मिलेगा अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन, ध्यान रखनी होगी ये बात

By रजनीश | Updated: June 12, 2020 19:17 IST2020-06-12T19:17:45+5:302020-06-12T19:17:45+5:30

लॉकडाउन के बाद डाटा के खपत बढ़ने की कई खबरें आईं। इसके बारे में कहा गया कि वर्क फ्रॉम होम और लोगों के घर पर ज्यादा समय बिताने के चलते वीडियो स्ट्रीमिंग करने के चलते डाटा का इस्तेमाल बढ़ा।

JioFiber users to get free one year Amazon Prime subscription on select plans | जियोफाइबर यूजर्स को 1 साल तक फ्री मिलेगा अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन, ध्यान रखनी होगी ये बात

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsजियोफाइबर ने अपने ग्राहकों को सिल्वर, ब्रॉन्ज गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम प्लान के हिसाब से बांट रखा है। 1 साल तक फ्री में मिलने वाली स्ट्रीमिंग का फायदा सिर्फ गोल्ड या उससे ऊपर के जियोफाइबर प्लान वाले यूजर्स को मिलेगा।

रिलायंस जियो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर्स देता रहता है। अब जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस जियोफाइबर इस्तेमाल करने वाले ग्राहक बिना किसी एक्स्ट्रा भुगतान किए सालभर तक अमेजन प्राइम वीडियो का लाभ उठा पाएंगे। 

सिल्वर और ब्रॉन्ज प्लान वालों को करना होगा अपग्रेड
जियोफाइबर ने अपने ग्राहकों को सिल्वर, ब्रॉन्ज गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम प्लान के हिसाब से बांट रखा है। सिल्वर और ब्रॉन्ज प्लान वाले यूजर्स भी अपने प्लान को गोल्ड या उससे ऊपर के प्लान से रिचार्ज कर इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं।

लाइव मिंट की खबर के मुताबिक गुरुवार से ही जियोफाइबर ग्राहक अमेजन प्राइम पर फ्री स्ट्रीमिंग कर सकेंगे। सामान्य यूजर्स के लिए अमेजन प्राइम के 1 साल की मेंबरशिप के लिए 999 रुपये चुकाने होते हैं। 

ऐसे करें एक्टिवेट
यूजर्स को इस ऑफर का फायदा लेने के लिए माय जियो एप के जियोफाइबर सेक्शन में जाना होगा। वहां अमेजन प्राइम बैनर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर अमेजन अकाउंट पर लॉगइन करना होगा। जिनके पास पहले से अमेजन प्राइम की मेंबरशिप है वो सीधे अपने जियो सेट टॉप बाक्स पर साइन इन करें। 

जियो का गोल्ड फाइबर प्लान 1,299 रुपये महीने के चार्ज में आता है वहीं इसके डायमंड प्लान का चार्ज 2,499 रुपये महीने है। प्लैटिनम प्लान 3,999 रुपये जबकि टाइटेनियम प्लान 8,499 रुपये प्रति माह के रिचार्ज पर उपलब्ध है।

Web Title: JioFiber users to get free one year Amazon Prime subscription on select plans

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे