Jio vs Airtel vs Vodafone: सिर्फ 7 रुपये पाएं 1.5GB डेटा, जी भर कर करें अनलिमिटेड बातें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 12, 2019 07:16 AM2019-11-12T07:16:49+5:302019-11-12T07:16:49+5:30

Jio vs Airtel vs Vodafone Plan Comparison: जियो से लेकर एयरटेल और वोडाफोन कंपनियों के पास कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत तक के प्लान मौजूद हैं। इन प्लान्स में रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा। हम आपको बता रहे हैं कि Reliance Jio, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया में से किसका प्लान बेहतर है।

Jio vs Airtel vs Vodafone: get 1.5GB data and Unlimited Calls at Rs. 7, Best Prepaid Plan under Rs. 200, Latest Telecom News in Hindi | Jio vs Airtel vs Vodafone: सिर्फ 7 रुपये पाएं 1.5GB डेटा, जी भर कर करें अनलिमिटेड बातें

ये कंपनियां दे रही हैं 200 रुपये से कम में अनलिमिटेड प्लान

Highlights149 रुपये वाले प्लान में Jio यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 1.5जीबी डेटा मिलता हैAirtel के 199 रुपये प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाती है

Jio vs Airtel vs Vodafone Plan Comparison:  टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कई तरह के प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स में कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत तक के रिचार्ज मौजूद हैं। जियो (Jio) से लेकर एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स में भिड़त होती रहती है।

जैसा कि हमने कहा कि इन कंपनियों के पास कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत तक के प्लान मौजूद हैं। हम यहां आपको इन कंपनियों के 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान्स में रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा।

हम आपको बता रहे हैं कि Reliance Jio, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया में से किसका प्लान बेहतर है।

Jio का 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

149 रुपये वाले प्लान में हुए बदलाव के बाद यूजर्स को अनलिमिटेड जियो से जियो कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क के लिए 300 मिनट, 100 एसएमएस और रोजाना 1.5 जीबी 4G डेटा मिलेगा। इसके साथ ही प्लान की वैलिडिटी को 28 दिनों के बदले 24 दिनों के लिए कर दिया गया है।

Airtel का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में यूजर को हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाती है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Vodafone का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

अब बात वोडाफोन के प्लान की तो इस प्लान में भी यूजर्स को एयरटेल के प्लान जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। इसमें ग्राहकों को 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल और हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Web Title: Jio vs Airtel vs Vodafone: get 1.5GB data and Unlimited Calls at Rs. 7, Best Prepaid Plan under Rs. 200, Latest Telecom News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे