Jio New Plans: जियो के नए टैरिफ प्लान लॉन्च, 199 रुपये से शुरू होगी कीमत, देखें पूरी लिस्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 5, 2019 12:06 IST2019-12-05T12:03:01+5:302019-12-05T12:06:13+5:30

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी अपने नए प्रीपेड प्लान की कीमतों की घोषणा कर दी है। कंपनी के नए टैरिफ प्लान 6 दिसंबर से लागू किए जाएंगे। Jio ने कहा है कि प्लान महंगे होने के बाद नए प्लान में कंपनी यूजर्स को 300 प्रतिशत ज्यादा फायदें ऑफर करेगी।

Jio New 199 tariff Prepaid plan complete information list | Jio New Plans: जियो के नए टैरिफ प्लान लॉन्च, 199 रुपये से शुरू होगी कीमत, देखें पूरी लिस्ट

Jio New Plans: जियो के नए टैरिफ प्लान लॉन्च, 199 रुपये से शुरू होगी कीमत, देखें पूरी लिस्ट

HighlightsJio के नए टैरिफ प्लान 6 दिसंबर से लागू किए जाएंगेजियो ने अपने नए प्लान को New All-In-One Plans के नाम से पेश किया है

टेलीकॉम कंपनियों की ओर से अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। वहीं, धीरे-धीरे कंपनियों ने अपने नए प्रीपेड प्लान और उनकी कीमतों से भी पर्दा उठा दिया है। अभी तक वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और एयरटेल (Airtel) ने अपने नए टैरिफ की जानकारी दे दी है।

अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी अपने नए प्रीपेड प्लान की कीमतों की घोषणा कर दी है। कंपनी के नए टैरिफ प्लान 6 दिसंबर से लागू किए जाएंगे। Jio ने कहा है कि प्लान महंगे होने के बाद नए प्लान में कंपनी यूजर्स को 300 प्रतिशत ज्यादा फायदें ऑफर करेगी।

कंपनी की ओर से 40 प्रतिशत तक प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ा दी गई है। हालांकि ये पहले से 25 से 30 प्रतिशत तक महंगे हुए हैं। जियो ने अपने नए प्लान को New All-In-One Plans के नाम से पेश किया है। Jio के मुताबिक, प्लान्स में महीने का मतलब 28 दिन और सालाना प्लान का मतलब 365 दिन है।

Reliance JioFiber: Jio will not given preview offer to new users Tech News in Hindi | Jio ने दिया यूजर्स को एक और झटका, इस खास ऑफर के लिए अब देने होंगे पैसे

तो आइए जानते हैं पूरे प्लान की डिटेल..

1.5 GB डेटा वाले प्लान

जियो ने तीन प्लान ऐसे पेश किए हैं जिनमें यूजर्स को रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। इन प्लान में 199 रुपये, 399 रुपये, 555 रुपये और 2,199 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।

199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग भी दी जाएगी। वहीं, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स मिलेंगे।

वहीं, जियो के 399 रुपये वाले प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 2000 मिनट दी जाएगी।

जबकि 555 रुपये वाले प्लान के तहत 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 3000 मिनट दिए जाएंगे।

2,199 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है जो 12,000 कॉलिंग मिनट के साथ आएंगे।

Jio new plan की कीमतडेटाऑफनेट कॉल के लिए मिनट्स (FUP के साथ)वैधता (दिनों में)
129 रुपये2 जीबी1,00028
199 रुपये1.5 जीबी प्रतिदिन1,00028
249 रुपये2 जीबी प्रतिदिन1,00028
329 रुपये6 जीबी3,00084
349 रुपये3 जीबी प्रतिदिन1,00028
Rs. 3991.5 जीबी प्रतिदिन2,00056
444 रुपये2 जीबी प्रतिदिन2,00056
555 रुपये1.5 जीबी प्रतिदिन3,00084
599 रुपये2 जीबी प्रतिदिन3,00084
1,299 रुपये24 जीबी12,000365
2,199 रुपये1.5 जीबी प्रतिदिन12,000365

Jio का 28 दिन वाला प्लान

जियो 199 रुपये

रोज 1.5 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन

जियो 249 रुपये

रोज 2 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन

जियो 349 रुपये

रोज 3 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन

Jio 56 दिनों वाला प्लान

399 रुपये- रोज 1.5 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन

444 रुपये- रोज 2 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट और  जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन

Vodafone Idea, Airtel lost 49 lakh subscribers in September, 70 lakh new subscribers connected to Jio | जियो से सितंबर में जुड़े 70 लाख नये उपभोक्ता, वोडाफोन-आइडिया सहित एयरटेल को

Jio 84 दिनों वाला प्लान

555 रुपये- रोज 1.5 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन

599 रुपये- रोज 2 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन

365 दिनों वाला प्लान

2,199 रुपये- रोज 1.5 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन

इसके अलावा कंपनी ने अफॉर्डेबल प्लान (Jio Affordable Plan) नाम से भी तीन प्लान पेश किए हैं।

129 रुपये वाला प्लान

इसमें 28 दिन के लिए 2जीबी डेटा और 1000 मिनट कॉलिंग के हैं।

329 रुपये वाला प्लान

प्लान में 84 दिन के लिए 6 जीबी डेटा और 3000 मिनट कॉल देगा।

1299 रुपये वाला प्लान

365 दिन के लिए 24 जीबी डेटा और 12 हजार मिनट कॉल के देता है।

सभी टैरिफ प्लान को एक नजर में जानने के लिए यहां देख सकते हैं

Web Title: Jio New 199 tariff Prepaid plan complete information list

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे