Jio New Plans: जियो के नए टैरिफ प्लान लॉन्च, 199 रुपये से शुरू होगी कीमत, देखें पूरी लिस्ट
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 5, 2019 12:06 IST2019-12-05T12:03:01+5:302019-12-05T12:06:13+5:30
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी अपने नए प्रीपेड प्लान की कीमतों की घोषणा कर दी है। कंपनी के नए टैरिफ प्लान 6 दिसंबर से लागू किए जाएंगे। Jio ने कहा है कि प्लान महंगे होने के बाद नए प्लान में कंपनी यूजर्स को 300 प्रतिशत ज्यादा फायदें ऑफर करेगी।

Jio New Plans: जियो के नए टैरिफ प्लान लॉन्च, 199 रुपये से शुरू होगी कीमत, देखें पूरी लिस्ट
टेलीकॉम कंपनियों की ओर से अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। वहीं, धीरे-धीरे कंपनियों ने अपने नए प्रीपेड प्लान और उनकी कीमतों से भी पर्दा उठा दिया है। अभी तक वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और एयरटेल (Airtel) ने अपने नए टैरिफ की जानकारी दे दी है।
अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी अपने नए प्रीपेड प्लान की कीमतों की घोषणा कर दी है। कंपनी के नए टैरिफ प्लान 6 दिसंबर से लागू किए जाएंगे। Jio ने कहा है कि प्लान महंगे होने के बाद नए प्लान में कंपनी यूजर्स को 300 प्रतिशत ज्यादा फायदें ऑफर करेगी।
कंपनी की ओर से 40 प्रतिशत तक प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ा दी गई है। हालांकि ये पहले से 25 से 30 प्रतिशत तक महंगे हुए हैं। जियो ने अपने नए प्लान को New All-In-One Plans के नाम से पेश किया है। Jio के मुताबिक, प्लान्स में महीने का मतलब 28 दिन और सालाना प्लान का मतलब 365 दिन है।
तो आइए जानते हैं पूरे प्लान की डिटेल..
1.5 GB डेटा वाले प्लान
जियो ने तीन प्लान ऐसे पेश किए हैं जिनमें यूजर्स को रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। इन प्लान में 199 रुपये, 399 रुपये, 555 रुपये और 2,199 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।
199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ जियो से जियो नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग भी दी जाएगी। वहीं, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स मिलेंगे।
वहीं, जियो के 399 रुपये वाले प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 2000 मिनट दी जाएगी।
जबकि 555 रुपये वाले प्लान के तहत 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 3000 मिनट दिए जाएंगे।
2,199 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है जो 12,000 कॉलिंग मिनट के साथ आएंगे।
| Jio new plan की कीमत | डेटा | ऑफनेट कॉल के लिए मिनट्स (FUP के साथ) | वैधता (दिनों में) |
|---|---|---|---|
| 129 रुपये | 2 जीबी | 1,000 | 28 |
| 199 रुपये | 1.5 जीबी प्रतिदिन | 1,000 | 28 |
| 249 रुपये | 2 जीबी प्रतिदिन | 1,000 | 28 |
| 329 रुपये | 6 जीबी | 3,000 | 84 |
| 349 रुपये | 3 जीबी प्रतिदिन | 1,000 | 28 |
| Rs. 399 | 1.5 जीबी प्रतिदिन | 2,000 | 56 |
| 444 रुपये | 2 जीबी प्रतिदिन | 2,000 | 56 |
| 555 रुपये | 1.5 जीबी प्रतिदिन | 3,000 | 84 |
| 599 रुपये | 2 जीबी प्रतिदिन | 3,000 | 84 |
| 1,299 रुपये | 24 जीबी | 12,000 | 365 |
| 2,199 रुपये | 1.5 जीबी प्रतिदिन | 12,000 | 365 |
Jio का 28 दिन वाला प्लान
जियो 199 रुपये
रोज 1.5 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन
जियो 249 रुपये
रोज 2 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन
जियो 349 रुपये
रोज 3 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन
Jio 56 दिनों वाला प्लान
399 रुपये- रोज 1.5 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन
444 रुपये- रोज 2 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन
Jio 84 दिनों वाला प्लान
555 रुपये- रोज 1.5 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन
599 रुपये- रोज 2 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन
365 दिनों वाला प्लान
2,199 रुपये- रोज 1.5 जीबी डाटा, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन
इसके अलावा कंपनी ने अफॉर्डेबल प्लान (Jio Affordable Plan) नाम से भी तीन प्लान पेश किए हैं।
129 रुपये वाला प्लान
इसमें 28 दिन के लिए 2जीबी डेटा और 1000 मिनट कॉलिंग के हैं।
329 रुपये वाला प्लान
प्लान में 84 दिन के लिए 6 जीबी डेटा और 3000 मिनट कॉल देगा।
1299 रुपये वाला प्लान
365 दिन के लिए 24 जीबी डेटा और 12 हजार मिनट कॉल के देता है।
सभी टैरिफ प्लान को एक नजर में जानने के लिए यहां देख सकते हैं



